Rishabh Shetty Interview: एक्टिंग की छोड़ दी थी उम्मीद, स्ट्रगल नहीं फिल्में देखने के लिए किया होटल में काम; बॉलीवुड में नहीं करेंगे डेब्यू
Rishabh Shetty: ऋषभ शेट्टी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. कांतारा फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर किसी की तारीफ पाने वाले इस एक्टर का नाम आज हर दिशा में गूंज रहा है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ऋषभ शेट्टी ने फिल्मों में एक्टिंग की उम्मीद ही छोड़ दी थी.
Rishabh Shetty Kantara: इन दिनों एक नाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब गूंज रहा है. वो नाम है कांतारा से रातों रात ग्लोबल स्टार बने ऋषभ शेट्टी का. कहते हैं किस्मत चमकाने के लिए एक मौका ही काफी होता है और इसका सटीक उदाहरण हैं ऋषभ शेट्टी. जो इस वक्त सफलता के सांतवे आसमान पर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी दिलचस्प बातें रिवील की हैं जो अब तक कोई नहीं जानता था. साथ ही बॉलीवुड में काम करने को लेकर भी उन्होंने अपने मन की बात बताई है.
कभी एक्टिंग की छोड़ दी थी उम्मीद
कांतारा से सुपरस्टार बने ऋषभ शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो फिल्मों से जुड़े तो फिल्म मेकिंग का काम उन्हें सबसे ज्यादा भाया लिहाजा उन्होंने अपना पूरा फोकस वहीं जमा लिया. 30 साल की उम्र तक वो वही करते रहे तब उन्हें अहसास हुआ कि अब एक्टिंग में हाथ आजमाने का कोई फायदा नहीं क्योंकि इस उम्र के बाद उन्हें कोई हीरो नहीं बनाएगा. लिहाजा एक्टिंग की उम्मीद उन्होंने पूरी तरह से छोड़ दी थी. लेकिन उनकी किस्मत में जो लिखा था वो होकर ही रहा.
स्ट्रगल के लिए नहीं बेचा था पानी
काफी समय से कहा जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी ने अपने करियर में खूब स्ट्रगल देखा और इसके चलते उन्होंने कई अलग अलग काम भी किए लेकिन इंटरव्यू में अभिनेता ने ये भी साफ कर दिया कि चाहे पानी सप्लाई करने का काम हो या फिर होटल में काम करना हो ये सब स्ट्रगल या बुरे वक्त में पैसे की जरूरत के लिए नहीं किया था बल्कि ये काम उन्होंने कॉलेज टाइम में फिल्म की टिकट खरीदने और अपनी मौज मस्ती के खर्चों के लिए किया
बॉलीवुड में नहीं करना चाहते काम
वहीं हिंदी सिनेमा में वो डेब्यू करेंगे या नहीं इस सवाल का जवाब भी ऋषभ शेट्टी ने सीधे और सपाट शब्दों में देकर अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड में कभी भी काम नहीं करना चाहते. उनका प्यार सिर्फ और सिर्फ कन्नड़ सिनेमा है लिहाजा वो वहीं पर काम करना चाहते हैं. उनका हिंदी इंडस्ट्री में काम करने का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है. यहां तक कि कांतारा भी पैन इंडिया फिल्म नहीं थी लेकिन इस फिल्म की लोकप्रियता ने ये कमाल कर दिया कि इसे पैन इंडिया फिल्म ना होते हुए भी ग्लोबल हिट बना दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर