Sunil-Kapil Patch Up: 6 साल पहले टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी टूट गई थी लेकिन अब गुड न्यूज ये है कि दोनों फिर से सारी बातें भुलाकर साथ आ गए हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर साथ दिखेंगे वो भी नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो पर. शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो में सबसे पहले दिखते हैं कपिल शर्मा जो कहते हैं – हैलो मै कपिल शर्मा हूं...तभी सुनील ग्रोवर की फ्रेम में एंट्री होती है और वो कहते हैं- मुझे तो आप जानते ही हैं. जिसके बाद वो अनाउंस करते हैं दोनों फिर से साथ आ रहे हैं वो भी नेटफ्लिक्स पर. इसके बाद शो की बाकी पूरी टीम भी फ्रेम में घुस जाती है. जिसके मुताबिक कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह फिर से शो का हिस्सा हैं. वहीं आखिर में कपिल कहते हैं कि अब हुआ परिवार पूरा. वहीं इस बार सुमोना चक्रवर्ती की शो से छुट्टी हो गई है.    



6 साल पहले सुनील ग्रोवर ने छोड़ दिया था शो
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर ने 6 साल पहले द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था जिसकी वजह थी कपिल संग हुई उनकी लड़ाई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार लाइव शो के बाद ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में दोनों के बीच गहमागहमी हुई जिसका जिम्मेदार कपिल को ही बताया जाता है. कपिल उस वक्त नशे में थे और उन्होंने सुनील को काफी कुछ कह दिया था जिससे वो काफी आहत हुए. लिहाजा वहां से लौटते ही उन्होंने शो को क्विट कर दिया. ये खबर मीडिया में आग की तरह फैली. तब से अब तक फैंस हर बार यही पूछते रहे कि सुनील कब शो में वापसी करेंगे और कब दोनों के बीच पैचअप होगा. लेकिन इसमे काफी समय लग गया. खैर देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत यहां फिट बैठ रही है.