Tiger Shroff Film: करण जौहर अपने कॉफी वाले ओटीटी शो के लिए प्रति एपिसोड एक से दो करोड़ रुपये लेते हैं. फिल्में में भी महंगी बनाते हैं. लेकिन हाल के समय में एक के बाद एक पिटी फिल्मों ने उन्हें परेशान कर दिया है. यही वजह है कि मीडिया में उनकी हाल में आगे बढ़ा दी गई फिल्म स्क्रू ढीला को लेकर काफी चर्चाएं हैं. करण जौहर को बॉलीवड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में अव्वल माना जाता है, लेकिन स्क्रू ढीला के स्टार किड टाइगर श्रॉफ से फीस को लेकर उनकी बात जम नहीं रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैकी श्रॉफ के बेटे को करण जौहर वह फीस देने के लिए तैयार नहीं हैं, जो यह स्टार किड मांग रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले 35 करोड़, अब बीस
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बायकॉट बॉलीवुड जैसे ट्रेंड और लगातार नाकाम हो रही फिल्मों से पहले करण ने टाइगर श्रॉफ को स्क्रू ढीला के लिए 35 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. फिल्म का इंट्रोडक्शन टीजर भी बनवाया था. लेकिन अव्वल तो सोशल मीडिया में वह टीजर लोनों ने नापसंद कर दिया और उसके बाद जब बॉलीवुड की फिल्में एक के बाद एक पिटने लगीं तो करण जौहर ने टाइगर के सामने फीस कटौती का प्रस्ताव रखा. खबरों के अनुसार करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ को 20 करोड़ में स्क्रू ढीला में काम करने का नया ऑफर दिया, मगर टाइगर राजी नहीं हुए. करण का कहना था कि फिल्म भी हैवी-बजट है और टाइगर को सहयोग करना चाहिए. लेकिन टाइगर नई फीस पर नहीं माने. नतीजा यह कि करण ने फिल्म को फिलहाल रोक देने का फैसला किया.


एक्टर को क्यों करोड़ों की फीस
करण पिछले साल इस बात के प्रति नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं कि फिल्मों में नए-नए स्टार बनने वाले चेहरे एकदम से अपनी फीस बढ़ा देते हैं, भले ही उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हो या नहीं. करण जौहर ने 2021 में एक इंटरव्यू में इस बात पर हैरानी व्यक्त की थी कि वो नए कलाकार जिन्हें अभी बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करना बाकी है, हमसे एक फिल्म के 20 से 30 करोड़ रुपये मांग रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी मांग सुन कर मन होता है कि उन्हें उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाएं और कहें कि लो भाई देख लो, तुम्हारी पिछली फिल्म की यह ओपनिंग लगी थी. करण ने कहा था कि क्यों हम एक एक्टर को 15 करोड़ फीस दें और टेक्नीशियन को सिर्फ 55 लाख.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर