Countdown शुरू, Kareena Kapoor को अस्पताल लेकर पहुंचे Saif Ali Khan
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान के घर अब किसी भी वक्त किलकारियां गूंज सकती हैं. सैफ करीना को अस्पताल लेकर भी गए थे, लेकिन ये एक रूटीन चेकअप ही था.
नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor) अब किसी भी वक्त खुशखबरी सुना सकती हैं. करीना और सैफ अली खान जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. बीते कुछ घाटों पहले ही करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उनको अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अब किसी भी वक्त करीना कपूर की डिलीवरी हो सकती है. करीना, सैफ और उनका पूरा परिवार बड़ी बेसब्री से आने वाले नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहा है. घर पर गिफ्ट्स भी आने लगे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आ चुका है. वैसे कहा जा रहा है कि ये एक रूटीन चेकअप था.
दूसरी बार मां बनने जा रहीं करीना
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को जन्म दिया था. वहीं सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) से उनके दो बच्चे हैं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan).
15 फरवरी बताई गई थी डिलीवरी डेट
आपको बता दें कि पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) की डिलीवरी डेट 15 फरवरी बताई गई थी. हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई. सैफ और रणधीर के अलावा करीना (Kareena Kapoor) की ननद सबा (Saba Ali Khan) ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना (Kareena Kapoor) की डिलीवरी 15 के आसपास हो सकती है.
प्रेगनेंसी के दौरान निपटाए सारे काम
करीना (Kareena Kapoor Delivery) की डिलीवरी से पहले सैफ अली खान अपने काम खत्म करने में जुट गए थे ताकि वे अपने पैटर्निटी लीव को भरपूर एंजॉय कर सकें. करीना कपूर (Kareena Kapoor Pregnancy) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने सारे काम निपटाए लिए, ताकि वह अपने मदरहुड को रिलैक्स होकर जी सकें.
ये भी पढ़ें: अरे, श्वेता ये क्या कह दिया! मीटिंग की बातचीत हुई लीक, ट्विटर पर होने लगा ट्रेंड