धमाकेदार होगा `क्रू` का नया गाना `नैना`, टीजर में दिलकश अदाओं का जादू चलाती दिखीं करीना कपूर
Crew New Song Naina: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म `क्रू` को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म `क्रू` के नए गाने `नैना` का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का दिलकश अवतार और अंदाज देखने को मिल रहा है.
Crew New Song Naina: हाल ही में पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के बाद वापस मुंबई लौटीं करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फंक्शन के कई सारे फोटो-वीडियो शेयर किए, जिनको फैंस ने खूब प्यार दिया. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'क्रू' के एक नए गाने 'नैना' का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का दिलकश अवतार और अंदाज देखने को मिल रहा है.
जारी किए गए टीजर में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के आउटफिट में डांस करती और अपनी किलर अदाओं का जादू फैंस पर चलाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि ये गाना कब रिलीज होने वाला है. करीना ने गाने का टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सभी यात्री ध्यान दें. साल का सबसे हॉट ट्रैक नजदीक है #NainaSong, कल रिलीज होगा'.
5 मार्च को रिलीज होगा गाना 'नैना'
करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' का ये गाना कल यानी मंगलवार, 5 मार्च को रिलीज होने वाला है, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं. वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में पहली बार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित 'क्रू' बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के लिए एक बड़ी रिलीज होने के लिए तैयार है.
29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म 29 मार्च, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. कुछ समय पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद अब सभी को इसके ट्रेलर रिलीज का इंतजार है, जो आने वाले दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा. बता दें, फिल्म की कहानी दर्शकों को तीन एयर होस्टेस के सफर पर ले जाती है, जिसको देखने के लिए फैंस बेता हैं.