Karnataka wins Rajat Kamal Award:कर्नाटक ने अपने नाम ऐसी उपलब्धि जोड़ ली है कि उसे जानने के बाद आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. कर्नाटक को पहली बार 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में रजत कमल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कर्नाटक को ये अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नाददा नवनीता पंडित डॉक्टर वेंकटेश कुमार' के लिए मिला है. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन गिरीश कसारवल्ली ने किया है. खास बात है कि इस डॉक्यूमेंट्री को सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा फाइनेंशियल मदद की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया पुरस्कार


इस डॉक्यूमेंट्री के पीछे कर्नाटक सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. हर्ष पीएस ने काफी सहयोग किया. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के प्रतिनिधि को पुरस्कार दिया. फिल्म को अवॉर्ड मिलते ही डॉ. हर्ष पीएस ने अपनी खुशी जाहिर की. इन्होंने कहा- 'कर्नाटक की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आने वाले दिनों में राज्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.'


 



 


कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ट्वीट वायरल


डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नाददा नवनीता पंडित डॉक्टर वेंकटेश कुमार' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति फिल्म के लिए चुना गया है. अवॉर्ड मिलते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बसवराज बोम्मई ने एक ट्वीट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर की. इन्होंने ट्वीट किया - 'ये गर्व का क्षण है कि नाददा नवनीता पंडित डॉ. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री वेंकटेश कुमार को रजत कमल से सम्मानित किया गया है. मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं.' 


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर