Box Office Collection: 50 दिन बाद भी कार्तिक आर्यन की फिल्म का गदर जारी, इतना हुआ `भूल भुलैया 2` का कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: साल के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड से लेकर दुनियाभर में 230 करोड़ रुपये से अधिक के कलेक्शन तक, कार्तिक की हॉरर कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने सिनेमाघरों में अपना सपना जारी रखा है. कार्तिक ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 50 दिन पूरे होने की खुशी जताई. 20 मई को रिलीज हुई फिल्म के बाद से सुपरस्टार ने थिएटर स्क्रीन के सामने जि़गजैग कदम रखा था. साल के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड से लेकर दुनियाभर में 230 करोड़ रुपये से अधिक के कलेक्शन तक, कार्तिक की हॉरर कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और यहां तक कि आने वाले हफ्तों में कई अन्य बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के साथ, यह रविवार को 50 दिन पूरे करते हुए सिनेमाघरों में अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए है.
कार्तिक की छठी फिल्म
'प्यार का पंचनामा 1', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'पति पत्नी और वो', 'लुका छुपी' और 'प्यार का पंचनामा' के बाद 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से अधिक समय तक चलने वाली कार्तिक की छठी फिल्म होगी.
कार्तिक ने किया ये पोस्ट
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "भूल भुलैया2 के थिएटर में 50 दिन! अब हफ्तों वाला जमाना नहीं रहा, अब तो यही गोल्डन जुबली है." यह फिल्म ऐसे समय में 50 दिनों से अधिक समय तक चल रही है साथ ही यह फिल्म भी एक पखवाड़े से अधिक समय से ओटीटी पर चल रही है. कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' से हैरान कर दिया है.
'भूल भुलैया 2' के अलावा, कार्तिक के पास 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी', 'शहजादा' और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म पाइपलाइन में है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर