कार्तिक आर्यन की `भूल भुलैया 3` ने रिलीज से पहले बनाया नया रिकॉर्ड, टिकट की कीमत ने छुए आसमान; सुनकर रह जाएंगे हैरान
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म `भूल भुलैया 3` को लेकर फैंस में अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड से फिल्म को लेकर फैंस के अंदर की एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Tickets Costs In Mumbai: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म की अडवांस बुकिंग को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं, जो किसी को भी चौंका दे.
हालांकि, फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की टिकटों की कीमतें अब तक की सबसे ऊंचाई पर हैं, जो कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे महंगी टिकट के तौर पर बिक रही हैं. जैसा की सभी जानते हैं कि ज्यादातर शहरों में टिकट की कीमत 100, 200 या 300 रुपये से शुरू होती है, लेकिन इस फिल्म की टिकट की कॉस्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं, जिनकी कीमत 2000 से शुरू हो रही हैं.
कार्तिक की फिल्म की टिकट ने छुए आसमान
जी हां, बुक माई शो पर मुंबई में कार्तिक आर्यन की फिल्म की सबसे महंगी टिकट 2700 रुपये में बिक रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर सर्कल भी इसमें पीछे नहीं है, जहां पीवीआर डायरेक्टर कट, एम्बिएंस मॉल में भूल भुलैया 3 की सबसे महंगी टिकट 2400 रुपये की बेची जा रही है. हालांकि, इन कीमतों में कन्वीनियंस फीस और टैक्स शामिल नहीं हैं. ऐस में इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और इसे देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं.
1 नवंबर को सिनेमाघरों में होगा धमाल
'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सबसे पहले ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे कई और कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथु' का हिंदी रीमेक थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद, 2022 में इसका सीक्वल 'भूल भुलैया 2' रिलीज किया गया था, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.