Kartik Aryan: कार्तिक की जिंदगी में क्या फिर शुरू हुई आशिकी, वीडियो देखकर लोग बोले- सारा के बाद ता...!
Kartik Aryan Girl Friend: कार्तिक आर्यन का नाम उनके करियर की शुरुआत के साथ अपनी हीरोइनों के साथ जुड़ता रहा है. इसे फिल्म पब्लिसिटी माना जाए, तब भी इक्का-दुक्का मौकों पर जरूर लोगों को लगा कि वह सीरियस हैं. फिलहाल वह सिंगल हैं, लेकिन अब एक और एक्ट्रेस के साथ उनका वीडियो सामने आया है...
Tara Sutaria: कार्तिक आर्यन नई पीढ़ी के चमकते सितारों में हैं और अक्सर उनका नाम अपनी फिल्म की हीरोइनों से जुड़ता रहा है. चाहे अनन्या पांडे (Anany Pandey) हों या फिर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor). कृति सैनन (Kriti Sanon) के बाद सबसे ज्यादा उनका नाम जुड़ा सारा अली खान (Sara Ali Khan) से. कार्तिक के साथ सारा की जोड़ी को लोगों ने पसंद भी किया, लेकन अब एक नई एक्ट्रेस सीन में है. शनिवार रात को कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया के बीच डेटिंग (Dating) की अफवाहों ने रफ्तार पकड़ ली, जब डिनर डेट (Dinner Date) के बाद एक साथ देखा गया. दोनों मुंबई में रेस्तरां (Mumbai Restaurant) में रात का खाना खाने के बाद बाहर निकले और अपनी-अपनी कार में बैठने से पहले उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया.
क्या पीआर एक्सरसाइज
रेस्तरां से आए वीडियो में तारा पैपराजी से दूर भागती नजर आ रही थीं. हालांकि फिर उन्होंने कार्तिक को गले लगाया और कार्तिक उन्हें उनकी कार तक ले गए. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तमाम तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. असल में बीते कुछ समय से दोनों के फिल्म आशिकी 3 (Ashiqui 3) में आने की चर्चाएं चल रही हैं और यह मानने वाले कम नहीं हैं कि फिल्म से पहले दोनों की यह सामान्य मुलाकात हो. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह पीआर एक्सरसाइज (Bollywood PR) है, जिससे की दोनों की जोड़ी को फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सुर्खियों में लाया जाए.
डिनर के पीछे क्या है
आशिकी 3 की शूटिंग जनवरी 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. इस बीच कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन (Chandu Champion) की शूटिंग खत्म की है. कार्तिक और तारा का यह वीडियो देखने के बाद कुछ ने कहा कि अब तय हो गया है कि आशिकी 3 इन दोनों के साथ बनने जा रही है. वहीं कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) में कहा कि कार्तिक को हमेशा झूठी पब्लिसिटी की जरूरत क्यों पड़ती हैॽ एक ने लिखा कि चंदू चैंपियन ने जीता एक और मैडल! वहीं दूसरे ने कहाः सारा के बाद तारा...! वीडियो देखकर कुछ ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इस डिनर के पीछे असली वजह क्या थीॽ