Kohraa Web Series Barun Sobti: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज कोहरा काफी सुर्खियों में है. 15 जुलाई को स्ट्रीम हुई इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं बरुण सोबती और इसके अलावा कई जाने पहचाने चेहरे भी सीरीज में हैं. रिलीज होते ही कोहरा वेब सीरीज चर्चा में आ गई है. हर तरफ इसी के चर्चे हैं. सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि कई जाने माने फिल्ममेकर्स ने भी इसकी जमकर तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अब खुद सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले बरुण सोबती ने रिवील की है वो वजहें जो इस सीरीज को दिलचस्प बनाती है और जिन्हें जानने के बाद आप खुद को ये सीरीज देखने से नहीं रोक पाएंगे.


  • पहली वजह है इस सीरीज में नजर आई फैमिली और उनके सदस्यों का आपसी रिश्ता. जो काफी उलझा हुआ है लिहाजा वो इसे एक अलग खासियत देता है. सीरीज को देखने का ये एक अहम फैक्टर है .

  • दूसरी वजह जो बरुण सोबती ने बताई है वो ये है कि इस सीरीज में जो केस सॉल्व किया जा रहा है वो भले ही सुलझे या ना सुलझे लेकिन आप इस सीरीज को देखते देखते पंजाबी जरूर सीख जाएंगे. क्योंकि इसमे काफी पंजाबी बोली गई है.

  • तीसरी वजह है ब्रोमांस- जी हां.. फिल्म में किसी तरह का कोई रोमांटिक एंगल नहीं है लेकिन ब्रोमांस जरूर है. ये कहना है खुद बरुण सोबती का. लिहाजा इस सीरीज को देखने के बाद आपको कई मसाले मिलने वाले हैं. 

  • कोहरा सीरीज ढेर सार ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी है. जिसमें आपको पंजाब में ड्रग्स, क्राइम की दुनिया देखने को मिलेगी जो कभी काला सच रहा है. कहानी शानदार है और उसे दिखाने का तरीका और भी जबरदस्त. लिहाजा हर मोड़ पर सस्पेंस बरकरार नजर आता है.  



अगर अब तक आपने ये सीरीज नहीं देखी है तो इसे जरूर देंखे. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसके रिव्यू शानदार हैं और हंसल मेहता से लेकर करण जौहर तक इस सीरीज की तारीफ करते नहीं थक रहे.