Madgaon Express Trailer: मडगांव एक्सप्रेस का मच अवेटेड ट्रेलर आउट हो गया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी को रोल निभाते हुए देखा जाएगा. डायनेमिक कास्ट वाली इस फिल्म में एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं है. हर एक सीन में आपको नया मोड़ देखने के लिए मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मडगांव एक्सप्रेस का जबरदस्त ट्रेलर


फुकरे, रॉक ऑन, और डॉन जैसे सुपरहिट फिल्मों के पीछे के मास्टरमाइंड के साथ डायरेक्शन ने डेब्यू कर रहे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस तीन बचपन के दोस्तों की यात्रा को दिखाती है. गोवा के सफर की जिद्द करने वाले किरदारों की कहानी मूवी में कहा लेकर जाएगी, वो बहुत खास नजर आ रहा है. ट्रेलर में डायलॉग डिलीवरी बहुत परफेक्ट नजर आ रही है. नोरा फतेही का रोल भी इस मूवी में बहुत दिलचस्प होगा. धमाकेदार कहानी.. जबरदस्त डायलॉग और कमाल किरदारों को एक साथ देखने के लिए आप तैयार हो जाएं.



मडगांव एक्सप्रेस स्टार कास्ट


फिल्म की शानदार कास्ट को ज्वाइन किया है नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये, और छाया कदम ने. जो इस पागलपन की अनोखी दुनिया में और भी जादू और हंसी का तड़का डाल रहे हैं.  आप भी मडगांव एक्सप्रेस में सवार हो जाइए, जहां हर पल एक नया एडवेंचर है, जिसे देख दर्शकों का दिल खुश हो जाएगा. इस फिल्म में हंसी है, पागलपन और जबरदस्त मनोरंजन का मिक्सचर भी देखने के लिए मिलने वाला है.



कब हो रही है रिलीज


"बचपन के सपने... लग गए अपने" इस टैगलाइन के साथ 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स के साथ-साथ दर्शक भी मूवी देखने के लिए एक्साइटेड हैं.