Rajeev Sen react on Lalit Modi Hospital Photos: आईपीएल (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी(Lali Modi) पिछले साल अपने एक लव अफेयर की वजह से काफी चर्चा में रहे थे. बता दें कि ललित मोदी ने इंस्टाग्राम के जरिए सबको बताया था कि वो एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं. कुछ समय बाद खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया; बता दें कि इस ब्रेकअप के बारे में कपल ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इन्हें साथ भी नहीं देखा गया है. हाल ही में ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उन्होंने अस्पताल से खींची हैं. इन फोटोज पर सुष्मिता सेन के भाई ने रिएक्ट किया है और उनकी अच्छी सेहत की दुआ भी मांगी है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं Lalit Modi 


ललित मोदी ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अस्पताल में भर्ती हैं. तस्वीरों के साथ ललित मोदी ने कैप्शन में लिखा है कि पिछले तीन हफ्ते से वो कन्फाइन्मेंट में हैं क्योंकि उन्हें दो हफ्तों में दो बार कोविड19 (Covid19) और साथ में इंफ्लुएंजा (Influenza) और निमोनिया (Pneumonia) भी हो चुका है. उन्होंने बताया है कि वो अभी भी 24 घंटे के ऑकसीजन सपोर्ट पर हैं और रिकवरी के प्रोसेस में हैं. 



Sushmita Sen के भाई ने यूं मांगी दुआ


इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने कमेंट किया है और ललित मोदी की अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है. इन लोगों में ललित मोदी की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई, राजीव सेन (Rajeev Sen) भी शामिल हैं. राजीव सेन ने इस पोस्ट के नीचे लिखा है- 'मैं आशा करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाएं ललित. हिम्मत रखिए..' (Wishing you a speedy recovery Lalit. Stay strong) फिलहाल सुष्मिता सेन का ललित मोदी के पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.