Leo Actress Trisha: एक्ट्रेस त्रिशा (Trisha) की हाल ही में रिलीज फिल्म 'लियो' काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में त्रिशा के साथ थलपति विजय लीड रोल में थे. लेकिन अब इस फिल्म के को-स्टार ने त्रिशा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है कि वो तेजी से वायरल हो रहा है. ये बयान फिल्म में रेप सीन को करने से जुड़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये क्या कह गए मंसूर अली खान?
'लियो' फिल्म में मंसूर अली खान निगेटिव रोल में है. मंसूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिशा को लेकर बात करते नजर आए. जो काफी ज्यादा शर्मनाक है. वीडियो में मंसूर कह रहे हैं- 'लियो में त्रिशा के साथ रेप सीन करने का मौका मिलने की उम्मीद थी.' 


 



 


त्रिशा का मुंहतोड़ जवाब
त्रिशा ने मंसूर अली खान के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक हाल ही में वीडियो सामने आया है. इसमें मंसूर अली खान मेरे बारे में घटिया और भद्दे तरीके से बात कर रहे हैं. मैं इसकी कड़ी आलोचना करती हूं. ये बहुत सेक्सिस्ट, अपमानजनक, महिला विरोधी और घिनौना है. मैंने अभी तक इनके साथ स्क्रीन नहीं शेयर की. इस बात का ध्यान रखूंगी कि कभी भी आगे इनके साथ काम ना करूं. '