Bigg Boss 17 Live: 200 कपड़े घर में लेकर आईं अंकिता लोखंडे, ली है सबसे तगड़ी रकम; साथ में दिखे पति विक्की जैन

शिप्रा सक्सेना Oct 15, 2023, 23:35 PM IST

Salman Khan के विवादित रियलिटी शो `बिग बॉस सीजन 17` का आगाज कुछ देर में होने वाला है. इस शो को हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और शो में खेल खेलने के लिए कई सितारों के नाम सामने आए हैं.

Bigg Boss 17 Live: 'बिग बॉस 17'  (Bigg Boss 17) का आगाज होने में महज कुछ घंटे बाकी है. इस शो के आगाज को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घर में खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के अलावा बिग बॉस के होस्ट सलमान खान स्टेज पर धमाकेदार तरीके से होस्ट करते नजर आए. इस बार बिग बॉस 17 का खेल बाकी सीजन से काफी अलग होने वाला है जिसका हिंट सलमान खान शो के प्रोमो में ही दे चुके हैं. इस बार कंटेस्टेंट को सिर्फ दिमाग से स्ट्रैटेजी बनाकर नहीं, बल्कि दिल, दिमाग और दम के साथ खेल खेलना होगा. 


इस बार घर में 17 खिलाड़ी खेल खेलने जाएंगे जिसमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम कंफर्म हो गए हैं. ये खिलाड़ी हैं- मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, फिरोजा खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, नेविड सोल, सना रईस खान, सोनिया बंसल और सनी आर्या हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 17: 200 कपड़े लेकर घर में एंटर हुईं अंकिता लोखंडे, इस सीजन की है सबसे महंगी कंटेस्टेंट

    Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे की एंट्री हो गई है. अंकिता घर में एक या दो नहीं बल्कि 200 कपड़े लेकर आई हैं. इसके साथ ही क्या आप जानते हैं कि अंकिता इस शो की सबसे तगड़ी फीस लेकर आई हैं. 

     

     

     

     

     

     

  • Bigg Boss 17 के घर की इस बार है जादुई दुनिया, देखिए Inside Photos

    Bigg Boss 17 House Inside Photos: 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का प्रीमियर 15 अक्टूबर रात 9 बजे से है. इस बार की थीम और घर वालों के रहने का ठिकाना उनका घर यानी कि 'बिग बॉस 17' के घर की थीम भी काफी अलग है. इस बार खिलाड़ियों को ये शो दिल, दिमाग और दम से खेलना होगा. इस शो के प्रोमो काफी जबरदस्त है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शो बीते हर सीजन से और भी ज्यादा मजेदार और दिलचस्प होने वाला है. तस्वीरों में देखिए आने वाले कुछ महीने को लिए बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स किस घर में रहेंगे और उसका इंटीरियर कैसा है.

     

     

     

  • 200 कपड़े लेकर घर में आईं अंकिता लोखंडे, साथ में दिखे पति विक्की जैन

     

     

  • जेल की हवा खाने के बाद जिगना वोरा की 'बिग बॉस 17' में एंट्री

     

     

     

     

  • आर्यन खान ड्रग केस की वकील सना रईस की एंट्री

     

     

  • बिग बॉस 17 के 6th कंटेस्टेंट बाबू भैया की एंट्री, देखिए वीडियो

     

     

     

     

     

  • टीवी की फेवरेट जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की एंट्री

     

     

     

  • बिग बॉस 17 में हुई मुनव्वर फारुकी की एंट्री 

     

     

     

     

  • सलमान खान ने मन्नारा चोपड़ा के साथ किया डांस
    लाल दुपट्टा गाने पर सलमान खान ने मन्नारा चोपड़ा के साथ डांस किया. देखिए मन्नारा का ये वीडियो जिसमें उनके बारे में बताया गया है.

     

     

     

     

     

  • सलमान खान ने किया बिग बॉस 17 का डांस से आगाज

     

     

     

     

  • Bigg Boss 17 में इस बार होगी 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री, प्रीमियर से पहले सामने आई कंफर्म नामों की लिस्ट

    Bigg Boss 17 Salman Khan Show: बिग बॉस 17 का प्रीमियर आज रात को होने वाला है. प्रीमियर से कुछ घंटे पहले शो के 17 कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. जानिए ये खिलाड़ी कौन है.

  • कलर्स ने 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो शेयर कर दिया है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- 'दिल दिमाग और दम लगाना होगा 'बिग बॉस' के घर में घर करने के लिए अपनी नैय्या लगाना होगा पार.' 

     

     

     

  • आखिर कौन है बिग बॉस 17 में नजर आने वाला ये इंग्लिश बाबू?

     

     

     

     

  • ये है 'बिग बॉस 17' के अंदर का शानदार घर

     

     

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link