Shyam Benegal Death LIVE: आज दोपहर में होगा श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार, राजनेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

गुणातीत ओझा Dec 24, 2024, 07:52 AM IST

Shyam Benegal Passes Away: दिवंगत फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की मौत की खबर से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Shyam Benegal Live Updates: दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेनेगल की बेटी पिया ने उनकी मौत की पुष्टि की. बेनेगल किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इलाज के दौरान मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में उनका निधन हो गया. शाम 6 बजकर 38 मिनट पर श्याम बेनेगल ने अंतिम सांस ली.


Shyam Benegal Funeral Live Updates:

नवीनतम अद्यतन

  • कब होगा अंतिम संस्कार
    24 दिसंबर 2024 को मुंबई के शिवाजी पार्क में दोपहर 2 बजे श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार हो सकता है. जहां बॉलीवुड से लेकर तमाम राजनीतिक जगत की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगी.

  • उत्तराखंड के सीएम ने दी श्रद्धांजलि

  • बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया. सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट लिखा. जहां उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने एक चमकता होनहार सितारा खो दिया.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने आने वाली पीड़ियों को तैयार किया. कई कलाकारों को मांझा. दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से उन्हें नवाजा गया. 

  • Shyam Benegal Death News: पीएम मोदी ने जताया दुख

  • Shyam Benegal News: अस्पताल से ले जाया गया श्याम बेनेगल का पार्थिव शरीर

    मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल, भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल का पार्थिव शरीर अस्पताल से ले जाया गया. फिल्म निर्देशक को क्रोनिक किडनी रोग के इलाज के लिए वहां भर्ती कराया गया था और आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.

  • Shyam Benegal News: राहुल गांधी ने जताया दुख

  • Shyam Benegal: शेखर कपूर ने दी श्रद्धांजलि

  • Shyam Benegal Death News: महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने जताया दुख

  • Shyam Benegal Death: ममता ने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बेनेगल (90) को भारतीय सिनेमा का स्तंभ बताते हुए बनर्जी ने उनके महान योगदान की सराहना की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'हमारे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. भारतीय समानांतर सिनेमा के एक स्तंभ बेनेगल को सभी प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • Shyam Benegal Death News: अलग-अलग मुद्दों पर बनाई फिल्में..

    अपने शानदार करियर में बेनेगल ने विविध मुद्दों पर फिल्में, वृत्तचित्र और टेलीविजन धारावाहिक बनाए, जिनमें ‘‘भारत एक खोज’’ और ‘‘संविधान’’ शामिल हैं. उन्होंने 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. अपने जन्मदिवस के अवसर पर बेनेगल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि उन्हें डायलिसिस के लिए अक्सर अस्पताल जाना पड़ता है. बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी हैं. ‘‘भूमिका’’, ‘‘जुनून’’, ‘‘मंडी’’, ‘‘सूरज का सातवां घोड़ा’’, ‘‘मम्मो’’ और ‘‘सरदारी बेगम’’ को हिंदी सिनेमा में उनकी कलात्मक फिल्मों में गिना जाता है.

  • Shyam Benegal Death: प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन

    प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी. बेनेगल को 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में समानांतर सिनेमा की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है. पिया बेनेगल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘श्याम बेनेगल का शाम 6 बजकर 38 मिनट पर वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया. वह कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित थे.’’ वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link