Maarrich Teaser: 18 साल बाद यह एक्टर फिर लौट रहा खाकी में, इस बार खुद है फिल्म का प्रोड्यूसर भी
Bollywood Thriller films 2022: हाल के वर्षों में थ्रिलर ऐसा कंटेंट रहा है, जिसने दर्शकों को कम या ज्यादा आकर्षित किया है. ऐसे में एक्टर भी, थ्रिलर फिल्मों में काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. तुषार कपूर अपनी अगली फिल्म में अलग ही रूप में दिखाई देगे.
Tusshar Kapoor New Film: तुषार कपूर के करीब 20 साल लंबे करियर में जब उनकी यादगार भूमिकाएं ढूंढी जाती हैं, तो निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म खाकी (Khakee) का नाम लिया जाता है. सब-इंस्पेक्टर अश्विर गुप्ते का तुषार का किरदार कहानी में न केवल अहम ट्विस्ट और टर्न लाता है, बल्कि खुद तुषार इस रोल में बहुत बढ़िया लगे थे. फिल्म 2004 में आई थी. खाकी के करीब 18 साल बाद तुषार एक बार फिर से खाकी पहने नजर आने वाले हैं और इस बार फिल्म है मारीच. फिल्म का तुषार ने आज अनाउंसमेंट किया. फिल्म तुषार खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें उनके साथ नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी नजर आएंगे.
थ्रिलर का रामायण कनेक्शन
तुषार की यह फिल्म एक हत्यारे और पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी है और मारीच टाइटल के साथ इसका रामायण (Ramayana) कनेक्शन भी नजर आता है. मारीच रामायण में रावण का मामा है. यही मारीच जंगल में सोने के हिरण का रूप धर कर सीता को आकर्षित करने गया था. उसे देख कर ही सीता ने राम से कहा था कि मुझे यह हिरण चाहिए. राम के तीर से जब मारीच घायल हुआ तो मरने से पहले लक्ष्मण-लक्ष्मण चिल्लाने लगा और तभी लक्ष्मण सीता को कुटिया में अकेले छोड़ कर जंगल पहुंचे और उधर रावण सीता का हरण करके ले गया. लेखक-निर्देशक ध्रुव लठेर (Dhruv Lather) की फिल्म में तुषार भी ऐसे पुलिस वाले के रोल में है, जो बार-बार चकमा देने वारे हत्यारे का पीछा कर रहा है.
तुषार अब हैं प्रोड्यूसर
18 साल इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम करने वाले तुषार कपूर अब निर्माता के रूप में अपनी कंपनी तुषार एंटरटेनमेंट हाउस में फिल्में बना रहे हैं. 2020 में आई अक्षय कुमार (Akasay Kumar) स्टारर बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म थी. मारीच के बारे में तुषार ने कहा कि यह फिल्म मेरे दिल के करीब है क्योंकि न सिर्फ इसमें मैं प्रोड्यूसर हूं बल्कि एक्टिंग भी कर रहा हूं. साथ ही लंबे समय बाद मैं नसीर साहब के साथ काम कर रहा हूं. तुषार ने कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर इसलिए रोमांचित हूं क्योंकि अभी तक मैंने जितना काम किया है, यह रोल उससे बिल्कुल अलग है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक मेरे इस नए रूप को पसंद करेंगे. फिल्म 9 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर