Malaika Arora: सज-धज के बैठी थीं, शो के बीच में अपना घागरा दिखाने के लिए Terence Lewis के साथ झूम के नाचीं Malaika
Malaika Arora: एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ये कहना गलत नहीं है कि उनकी खूबसूरती और फिटनेस के आज करोड़ों चाहने वाले हैं.
Malaika Arora Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. वहीं, हर कोई जानता है कि मलाइका (Malaika Arora) अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर कितनी सतर्क रहती हैं. वो अपने खूबसूरत अंदाज से कभी भी फैंस को इम्प्रेस करने का मौका नहीं छोड़ती. खैर, मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ स्टेज पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में मलाइका (Malaika Arora) ट्रेडिशनल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
गीता कपूर ने सिखाया मलाइका को डांस
दरअसल, ये वीडियो डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best dancer) का है, जिसमें शो के जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) नजर आ रहे हैं. वीडियो में शो के होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष कहते हैं, 'टेरेंस सर आप अगली परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं?' इस पर मलाइका की तरफ देखते हुए कहते हैं, 'उससे पहले यहां पर एक मोहतरमा बैठी हैं जो बहुत सुंदर लग रही हैं और बेचेन हो रही हैं अपना कॉस्ट्यूम दिखाने के लिए'. टेरेंस की बात सुनकर मलाइका हाथ जोड़कर उन्हें थैंक्यू कहती हैं. इसके बाद गीता कपूर मलाइका को डांस सिखाती हैं और टेरेंस और मलाइका स्टेज पर 'ढोल बजने लगा गाने' पर डांस करने लगते हैं.
मलाइका ने किया टेरेंस के साथ डांस
वीडियो में जहां मलाइका (Malaika Arora) खूबसूरत रेड एंड ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं, टेरेंस (Terence Lewis) भी ट्रेडिशनल कुर्ता सेट में हैंडसम लग रहे थे. डांस करते हुए मलाइका अपने आउटफिट को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती हुआ नजर आ रही हैं. वहीं, मलाइका, टेरेंस और गीता को डांस करता हुआ देखकर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भी नाचने लगते हैं. आपको बता दें कि, यूट्यूब पर मलाइका का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी खूबसूरती और डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Vidaai Photos: घर से उठी बेटियों की डोली तो फूट-फूटकर रोए घरवाले, विदाई में बोल्ड हीरोइनों और पापा का था ऐसा हाल