मलाइका अरोड़ा के पिता ने नहीं किया सुसाइड, ना ही थी कोई बीमारी...फिर क्या है मौत का कारण
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता का निधन हो गया. अब पुलिस की जानकारी से बड़ी बात सामने आई है. जहां पता चलता है कि ये खुदकुशी नहीं थी. चलिए बताते हैं आखिर अभी तक क्या बातें सामने आई हैं.
बुधवार को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता की खुदकुशी की खबरें सामने आई. मुंबई के बांद्रा स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से गिरने से उनकी मौत हो गई. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसे आत्महत्या बताया जा रहा था, मगर अब पुलिस का स्टेटमेंट सामने आया है, जो इस केस को पलटकर रख देता है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि अनिल मेहता ने बांद्रा की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
सुसाइड नहीं तो क्या?
अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है और जांच जारी है. सूत्रों ने बताया, ‘‘यह सच है कि मलाइका के पिता की बुधवार की सुबह मौत हो गई है. उन्होंने खुदकुशी नहीं की है. यह एक हादसा था. सब सदमे में हैं क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी या ऐसी कोई बात नहीं थी.’’
कैसे पता चलेगा सच
सूत्र के अनुसार, पुलिस के पंचनामा करने वाली है. जहां घटनास्थल की पूरी जांच की जाएगी. लोगों के आधिकारिक रूप से बयान दर्ज किए जाएंगे और हर एंगल से जांचा परखा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी
अनिल मेहता को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन अभी पोस्टमार्टम हो रहा है. अभी रिपोर्ट आने के बाद ज्यादा चीजें साफ हो सकती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.