Rapid Fire Round With Karan Johar: करण जौहर को आपने अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ रैपिड फायर राउंड खेलते हुए और उनकी पोल खोलते हुए तो देखा ही होगा. लेकिन इस बार करण जौहर (Karan Johar) खुद रैपिड फायर राउंड का हिस्सा बनकर जवाब दे रहे हैं. सवाल पूछने वाली बॉलीवुड डीवा और कोई नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण जौहर से पूछे सवाल


दरअसल एक वीडियो में मलाइका को करण जौहर के साथ रैपिड फायर राउंड खेलते हुए देखा जा सकता है. मलाइका करण से पूछती हैं कि करण को उनके बारे में सबसे ज्यादा एनोइंग क्या लगता है तो केजो जवाब में कहते हैं कि मलाइका (Malaika Arora) का पैप गेम उनसे बेहतर है. इसके बाद मलाइका करण को आलिया भट्ट और करीना कपूर के बीच में से किसी एक को चुनने के लिए कहती हैं. वीडियो में केजो का जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. 



आलिया और करीना के बीच में दी गई चॉइस


दरअसल करण जौहर दोनों एक्ट्रेसेज को चुनते हुए जवाब में बड़ी चालाकी से कह देते हैं हैशटैग अलीना. मलाइका का अगला सवाल होता है कि करण उन्हें किस मूवी में देखना पसंद करेंगे. इसके बाद मलाइका करण से पूछती हैं कि उन्हें मलाइका के किस गाने से नफरत है. करण जौहर कहते हैं कि उन्हें मलाइका का गाना 'अनारकली डिस्को चली' (Anarkali Disco Chali) बहुत चीजी लगता है. 


लोगों को रहता है नए एपिसोड्स का इंतजार


इस रैपिड फायर राउंड का आखिरी सवाल होता है कि करण को मलाइका में सबसे ज्यादा क्या पसंद है. लोगों को मूविंग इन विद मलाइका शो के नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में मलाइका भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शो (Moving In With Malaika) की कुछ क्लिपिंग्ज पोस्ट करके लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाती रहती हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं