नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं. अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मलाइका को आए दिन लोग ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मलाइका के तलाक को भी लोग अभी तक भूले नहीं हैं. अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भले ही मलाइका कुछ न कहें लेकिन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. इन्हीं सबके बीच मलाइका का एक वर्कआउट वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका को देखकर ट्रोलर्स का मुंह खुला रह गया. कई फैंस इस वीडियो को देखने के बाद मलाइका की तारीफ में कमेंट कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाइका अपने फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस के जिम वर्कआउट की फोटोज अक्सर ही वायरल होती रहती हैं. मलाआक ने अपने फिटनेस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए है जिसे अबतक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


मलाइका से शादी पर फिर बोले अर्जुन कपूर, कहा- 'मेरी शादी की खबर...'



इस वीडियो पर मलाइका के एक फैन ने लिखा कि परफेक्ट बॉडी तो वहीं एक फैन ने कहा कि ये लेडी रॉक स्टार है. 



बता दें कि मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरें इन दिनों जोर पर हैं. मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं, रही बात शादी की तो उनकी शादी भी नहीं हो रही है. अर्जुन ने कहा, 'मैं हमेशा मीडिया के हर सवाल का जवाब देता रहा हूं, शादी के बारे में मेरी खबर भी छिपी नहीं रहेगी.' फिलहाल अर्जुन अपनी आगामी फिल्म'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का प्रमोशन कर रहे हैं जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें