Manish Malhotra Diwali Party: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां सज धजकर पहुंचीं. कुछ सितारों ने इस खास मौके पर साड़ी को चुना तो किसी ने लहंगा चोली पहनकर इस महफिल में चार चांद लगाए. Video में देखिए इस पार्टी में कौन सा सितारा किस लुक में नजर आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनम कपूर
इस पार्टी में सोनम कपूर गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी और कान में हैवी इयररिंग्स पहनकर पहुंचीं. सोनम का ये लुक काफी ज्यादा सिंपल और एलीगेंट लगा. एक्ट्रेस ने सटल मेकअ के साथ कैमरे पर जमकर पोज दिए.


 



 


रेखा
बला की खूबसूरत रेखा इस मौके पर हमेशा की तरह सज धजकर पहुंचीं. गोल्डन और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहने नजर आईं. वहीं एक्ट्रेस की अदाएं हमेशा की तरह कहर ढाने वाली थीं.


 



शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी इस मौके पर ब्लैक कलर का प्रिंटेड लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये चोली इतनी ज्यादा डीपनेक है कि लोगों का ध्यान एक ही तरफ टिक रहा है.


 



 


तमन्ना भाटिया
इस मौके पर तमन्ना भाटिया स्काई ब्लू और पर्पल कलर की शिमरी साड़ी पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस का ये सिंपल लुक काफी ज्यादा सोवर और अट्रैक्टिव लग रहा है.


 



 


नोरा फतेही
इस मौके पर नोरा फतेही क्रॉप टॉप के साथ फिश कट स्कर्ट पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये गोल्डन कलर की तो वहीं स्कर्ट ग्रे कलर की है जिस पर गोल्डन से वर्क हुआ है.


 



 


विजय वर्मा
तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड और नामचीन एक्टर विजय वर्मा व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर पहुंचे. एक्टर इस लुक में काफी ज्यादा हैंडसम लगे.


 


 



 



 


नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट
इस मौके पर नीता अंबानी ब्लू कलर की साड़ी तो वहीं उनकी होने वाली बहू राधिका क्रीम कलर का हैवी वर्क का प्लाजो और क्रॉप टॉप पहने नजर आईं. दोनों ने एक साथ कैमरे के सामने पोज दिए.