मनोज बाजपेयी को लग सकता है करोड़ों का चूना? उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आई मुसीबत, हो ना जाए भयंकर नुकसान!
Manoj Bajpayee को लेकर बड़ी खबर है. अपनी एक्टिंग से सुर्खियों में बने रहने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों कानूनी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. ये पूरा कानूनी मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खरीदी गई करोड़ों की जमीन का है. लेकिन अब यही जमीन एक्टर के लिए मुसीबत बन गई है.
Manoj Bajpayee Almora Property Controversy: अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मनोज बाजपेयी एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. ये नई मुसीबत जमीन विवाद की है जो उत्तराखंड के कानूनी शिकंजे में फंस चुकी है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मनोज बाजपेयी की एक जमीन है जो कानून के दायरे में आ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर ने ये जमीन उत्तराखंड के भू-कानून मानकों के अनुसार नहीं ली है. हालांकि ये पूरा मामला जांच के दायरे में है.
अल्मोड़ा में खरीदी थी 2,160 वर्ग फीट जमीन
दरअसल, एक्टर ने ध्यान और योग क्रेंद के विकास के लिए कपकोट में करीबन 15 यानी, 2,160 वर्ग फीट के बराबर जमीन साल 2021 में खरीदी थी. तब से इस जमीन पर फिलहाल कुछ काम नहीं हुआ है. ये जमीन करोड़ों की है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मनोज बाजपेयी की ये जमीन अधिग्रहण स्थानीय भूमि नियमों का पालन कर रही है या फिर नहीं. जिस वजह से एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां आपको बता दें, इससे पहले रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह की कैंची धाम के सिल्टोना गांव में स्थित जमीन 2006 में कृषि के लिए खरीदी थी. सालों से इस पर कोई भी काम नहीं हुआ था. जिसके बाद जांच में राजस्व विभाग ने संपति जब्त कर ली गई थी.
4 साल बाद फिर मां बनीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, नामकरण में पहुंचे 30 हजार लोग; VIDEO
क्या है उत्तराखंड का भू-कानून?
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े भू-कानून को लागू करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. ये आदेश 27 सितंबर को जारी किए थे. इसके अनुसार, नगर निकाय क्षेत्रों के बाहर बाहरी लोगों द्वारा 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन बिना अनुमति के खरीदने पर प्रतिबंध है. ये खरीद भी आवासीय उपयोग के लिए होनी चाहिए.
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग सीरीज की बात करें तो वो इन दिनों 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा शेखर कपूर की 'मासूम' में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह भी होंगे. आखिरी बार 'जोरम' और 'भैया जी' में नजर आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.