Michael Jackson: जूतों में दफन है कामयाबी का राज, `किंग ऑफ पॉप` के डांस का रहस्य कुछ ऐसे खुला
Michael Jackson Songs: किंग ऑफ पॉप माइकल जैकसन के जूतों में उनकी कामयाबी का राज छिपा था. माइकल जैकसन के जूते कुछ खास तरह के थे, जो उन्हें 45 डिग्री तक टिल्ट होने में मदद करते थे.
Michael Jackson Shoes Secret: अपने डांस और पॉप सिंगिंग से माइकल जैकसन (Michael Jackson) ने दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है. बड़ों से लेकर बच्चों के बीच माइकल जैकसन किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर हुए हैं. माइकल जैकसन ने म्यूजिक के साथ-साथ डांस का ऐसा जादू चलाया जो सालों बाद भी याद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं माइकल जैकसन (Michael Jackson Songs) जैसा डांस आखिर कोई दूसरा डांसर क्यों नहीं कर पाया. रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल जैकसन के डांस का रहस्य उनके जूतों में छिपा था. जी हां...जूतों में, माइकल जैकसन के जूते कुछ खास आकार के थे, जिससे किंग ऑफ पॉप 45 डिग्री के एंगल तक मुड़कर डांस कर पाते थे.
किस म्यूजिक एल्बम से बनाई पहचान?
माइकल जैकसन (Michael Jackson Dance) का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के इंडियाना में हुआ था. माइकल जैकसन बचपन से ही म्यूजिक और डांस में शौक रखते थे, फिर उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप को ज्वाइन कर लिया. बतौर सिंगर 1971 में माइकल जैकसन ने अपना करियर शुरू किया. फिर साल 1982 में माइकल जैकसन का पहला एल्बम रिलीज हुआ, जिसका नाम थ्रिलर था. थ्रिलर एल्बम ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. स्मूथ क्रिमिनल में डांस मूव्स से तो माइकल जैकसन ने पूरी दुनिया को ही चौंका दिया.
45 डिग्री टिल्ट डांस मूव्स से दुनिया को किया हैरान!
माइकल जैकसन (Michael Jackson Music Album) ने स्मूथ क्रिमिनल में 45 डिग्री टिल्ट डांस मूव किया था, जिसके बाद हर कोई हैरान था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक नॉमर्ल शख्स 20 डिग्री तक ही एंगल बना सकता है और जो डांस में एक्सपर्ट हैं वह ज्यादा से ज्यादा 30 डिग्री का एंगल ही बना पातेहैं. लेकिन माइकल ने 45 डिग्री का एंगल बनाकर पूरी दुनिया को चकते में डाल दिया था. कहा जाता है कि इसके बाद न्यूरो रिसर्च हुई और माइकल जैकसन के खास जूतों का रहस्य सामने आ गया.
माइकल जैकसन के जूतों में दफन है खास रहस्य!
रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल जैकसन (Michael Jackson Shoes) के जूतों के नीचे ट्राएंगल स्पोर्ट था. जिसके जरिए कील से बने मटीरियल में उनके जूते अटक जाते थे. इसी के सपोर्ट पर उनकी बॉडी 45 डिग्री तक टिल्ट हो जाती थी. लेकिन इसके लिए भी खूब ट्रैनिंग की जरूरत थी. खबरों के मुताबिक, माइकल जैकसन डांस और म्यूजिक के साथ अपनी बॉडी से भी खूब प्यार करते थे. वह 12 डॉक्टर्स और 15 योग ट्रेनर्स की टीम हमेशा साथ रखते थे. माइकल जैकसन साल 2009 में दुनिया को अलविदा कह गए थे.