Mission Impossible 7 Collection Day 4: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल ने चौथे दिन बना डाला ये रिकॉर्ड, मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस
Mission Impossible 7 फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन आ गया है. जो काफी ज्यादा शॉकिंग है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन अब तक का सबसे हाईएस्ट कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन का आंकड़ा जान आप भी कहेंगे कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी तेज है.
Mission Impossible 7 Collection Day 4: टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया और दो फिल्मों को पछाड़ दिया. इस फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके है और चौथे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा. जानिए चार दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
'मिशन इम्पॉसिबल 7' फिल्म ने चौथे दिन यानी शनिवार को 16 करोड़ का कलेक्शन किया. ये कलेक्शन दूसरे दिन और तीसरे दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टॉम क्रूज की ये फिल्म रविवार को ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. माना जा रहा है कि ये फिल्म रविवार को अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन कर सकती है.
बनाया रिकॉर्ड
'मिशन इम्पॉसिबल 7' फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. पहले दिन को छोड़कर बाकी दिनों में सबसे कम कलेक्शन रहा. वहीं चौथे दिन के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल हुई जो कि अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. बाकी दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ 3 लाख, दूसरे दिन 8 करोड़ 75 लाख, तीसरे दिन 9 करोड़ 15 लाख और चौथे दिन 16 करोड़ का कलेक्शन किया. लिहाजा चार दिनों में ये फिल्म 46 करोड़ 20 लाख का कलेक्शन कर चुकी है.
टॉम क्रूज की फीस
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक Tom Cruise ने 'मिशन इम्पॉसिबल' की अब तक की 6 सीरीज से करीबन 822 करोड़ की कमाई की है. जबकि इस फिल्म की 7वीं सीरीज से टॉम क्रूज ने करीबन 98 से 115 करोड़ रुपए वसूले. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट से भी कुछ पर्सेंट मिलेगा. इतना ही नहीं टॉम क्रूज इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है तो उससे भी टॉम क्रूज को फायदा होगा.