Mithun Chakraborty Health Update:  इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्‍लॉकेज से पीड़ित होने के एक दिन बाद अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं. अभिनेत्री देबाश्री रॉय अस्पताल में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से मिलने गई थीं, जिसके बाद उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट  साझा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देबाश्री रॉय ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं मिथुन से भी अस्पताल में मिली थी. वह अब बेहतर हैं, उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया और हां, उनका शुगर लेवल कम हो गया है. वह काफी असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अब वह आईसीयू से बाहर हैं और नॉर्मल रूम में आराम कर रहे हैं.'' 


फिल्म निर्माता पथिकृत बासु ने भी दिया हेल्थ अपडेट
फिल्म निर्माता पथिकृत बासु ने कहा, ''खैर, मैं आपको बता दूं कि मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैं उनसे मिला और वह बेहतर हैं. मिथुन दा ने यह भी कहा है कि वह कुछ दिनों के बाद शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. उन्होंने इस बारे में बात की है कि जब वह सेट पर वापस आएंगे तो क्या करेंगे.''


10 फरवरी को मिथुन को कराया गया अस्पताल में भर्ती
बता दें कि शनिवार, 10 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी में लाया गया था. डॉक्टरों की टीम ने इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्‍लॉकेज होने की जानकारी दी थी. फिर डॉक्टरों ने ही उनकी हालत स्थिर होने की भी जानकारी दी थी. बता दें कि इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्‍लॉकेज का सरल शब्दों में अर्थ है- थ्रोम्बस या रक्त के थक्के द्वारा मस्तिष्क तक जाने वाली धमनी का अवरुद्ध होना या बंद हो जाना.



हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित हुए थे मिथुन 
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इस पर आभार व्यक्त करते हुए कहा था, ''काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मुझे ऐसा सम्मान मिला है… यह एक ऐसा एहसास है, जिसे मैं व्यक्त नहीं कर सकता. मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है.''