Mithun Chakraborty Wallet Stolen From Rally: मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के सपोर्ट में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार को झारखंड के धनबाद में हो रही चुनाव रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती के साथ ऐसा हादसा हो गया कि सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक्टर का पर्स किसी ने रैली में मार लिया. जब मिथुन ने इस बात की जानकारी BJP नेताओं को दी, तो उन्होंने लोगों से एक्टर का पर्स लौटाने का गुजारिश की. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीड़ में हुई घटना
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) धनबाद जिसे के नरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. एक्टर को देखने के लिए बहुत ज्यादा भीड़ थी और हर कोई उनके एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आया. इस भीड़ को संभालने के लिए कोई खास व्यवस्था भी नहीं थी. यही वजह थी कि लोगों की भीड़ मंच तक पहुंच गई और एक्टर का पर्स किसी ने चोरी कर लिया.


 



जल्दी चले गए एक्टर


मंच से भले ही एक्टर का पर्स वापस करने की गुजारिश की गई. लेकिन उनका पर्स वापस नहीं मिला. ऐसे में एक्टर जल्दी कार्यक्रम को खत्म कर वापस चले गए. हालांकि एक्टर के पर्स में कितने पैसे थे और क्या दस्तावेज थे. इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.


4600 करोड़ की सबसे अमीर एक्ट्रेस के साथ आमिर खान ने कर दी थी ऐसी 'हरकत', सालों तक रहा झगड़ा, नहीं देखा एक दूसरे का मुंह


 



टीवी स्टार ने किया सुसाइड, 2 साल बाद पति की मौत; 3 बच्चे हुए अनाथ


धमकी के बाद बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी
एक्टर को हाल ही में सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी थोड़ी टाइट की गई है. एक्टर को इस वक्त वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है. खास बात है कि एक्टर को हाल ही में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिला है. आपको बता दें, झारखंड में विधान सभा चुवान की वोटिंग दो चरणों में हैं 13 और 20 नवंबर. जबकि काउंटिंग 23 नवंबर को होगी.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.