जब एक्ट्रेस ने फुल जोश में जड़ा आमिर खान को थप्पड़, बॉडीगार्ड ने घूरकर देखा, लेकिन एक्टर...
When Mona Singh slapped Aamir Khan: फिल्म `3 इडियट` में मोना सिंह ने करीना कपूर खान की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. उन्होंने हाल ही में फिल्म के एक आइकॉनिक सीन के बारे में बात की, जिसमें उन्हें आमिर खान को थप्पड़ मारना था.
When Mona Singh slapped Aamir Khan: एक्ट्रेस मोना सिंह ने आमिर खान और करीना कपूर की आइकॉनिक फिल्म '3 इडियट्स' में अहम भूमिका निभाई थी. उनका सबसे महत्वपूर्ण सीन तब आता है, जब उनका किरदार बारिश में लेबर पेन से जूझ रहा होता है. ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं होने के कारण आमिर खान का रैंचो का किरदार एक वैक्यूम क्लीनर को वेंटहाउस में बदल देता है और पिया (करीना कपूर), फरहान (आर माधवन) और राजू (शरमन जोशी) की मदद से बच्चे का जन्म करवाता है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान मोना सिंह ने फिल्म के सीन के पीछे का एक मजेदार किस्से को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने सीन की शूटिंग के दौरान आमिर को वास्तव में जोरदार थप्पड़ मारा था.
'सब अपनी कहानियां कर रहे थे साझा'
मोना सिंह ने कहा, ''टेबल टेनिस टेबल का सीन काफी इंटेंस था और हर कोई अपनी कहानियां साझा कर रहा था. मेरे आस-पास के सभी पुरुष मुझसे कह रहे थे, 'मेरी पत्नी ने यह किया, मेरी पत्नी ने वह किया. राजकुमार हिरानी सर ने मुझसे कहा- मेरी वाइफ ने मुझे लात मारी. माधवन ने कहा- मेरी वाइफ ने मुझे काटा था. तब मैं ऐसा था, 'मुझे क्या करना चाहिए?''
सरदारनी जोश में मोना ने आमिर को जड़ दिया थप्पड़
मोना सिंह ने आगे कहा तब आमिर सर ने मुझसे कहा, ''मोना तुम मुझे थप्पड़ मारो. फिर मैंने उन्हें थप्पड़ मारा, लेकिन यह उतना जोरदार नहीं था. इस पर उन्होंने कहा-असली वाला थप्पड़ मारो. मैं सरदारनी जोश में आ गई और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया.''
'उनका का बॉडीगार्ड मुझे घूर रहा था'
मोना सिंह ने बताया, ''मुझे याद है कि उनका बॉडीगार्ड मुझे घूर रहा था और मैंने कहा- सॉरी. लेकिन आमिर सर ने अभिनय करना जारी रखा, क्योंकि उन्हें यही पसंद है. वह चाहते है कि यह सब वास्तविक हो और मैंने यह सब वास्तविक दिया.''
फिल्म में काम करने का अनुभव रहा शानदार
मोना सिंह का फिल्म में काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने कहा, ''उस फिल्म के सभी कलाकार बहुत जमीन से जुड़े हुए थे. वे हम सबके साथ रिहर्सल करते रहे. वे कहते रहते थे- मोना तुम स्टार हो. हम तुमसे प्यार करते हैं. गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आने के कारण हम सभी हर अभिनेता के बारे में कुछ धारणाएं बना लेते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी ऐसा नहीं था. वे सभी प्रैंकस्टर थे.''