मुकेश खन्ना इन दिनों शक्तिमान 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने रणबीर कपूर के नितेश तिवारी के रामायण में प्रभु राम के किरदार निभाने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने रणबीर कपूर को इस रोल के लिए फिट नहीं बताया है. उनका माना है कि रणबीर कपूर की इमेज एनिमल फिल्म के बाद से नेगेटिव हुई है. ऐसे में वह इस बड़े रोल के लिए फिट नहीं हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश खन्ना ने "मिड-डे" को दिए इंटरव्यू में, रणबीर कपूर के राम के किरदार निभाने को लेकर कमेंट करने पर कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी हुई है. जब कुछ चीजें फिल्म से सामने आएगी तब कुछ कहना सही होगा. उन्हें ये भी लगता है कि रणबीर कपूर पर उनकी असल जिंदगी की इमेज ज्यादा भारी पड़ती है.


मुकेश खन्ना ने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. अगर कुछ कहूंगा तो कहेंगे कि मैं हर चीज पर टिप्पणी करता हूं. फिर वह मेरी रेप्युटेशन पर सवाल उठाएंगे. हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर कुछ कहा था. मैं ये बता देना चाहता हूं कि मैं रूड नहीं हूं लेकिन मैं अपने दिमाग से बोलता हूं. अगर वह रामायण बना रहे हैं तो ये लाजमी है कि उनकी तुलना अरुण गोविल से भी होगी. 


मुकेश खन्ना ने कहा कि अरुण गोविल का रोल काफी हिट रहा. काफी चर्चा रही. वह राम लग रहे थे उनका चेहरा या अंदाज रावण जैसा नहीं था. आगे उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन ये बात रणबीर कपूर में नहीं है. वह तो लंपट छिछोरा हैं असली जिंदगी में. अब ये चीज स्क्रीन पर भी दिखेगी.


मुकेश खन्ना ने इस दौरान आदिपुरुष में प्रभास के रोल का उदारण दिया. उन्होंने बताया कि प्रभास इतने बड़े सुपरस्टार हैं. मगर वह भी इस रोल को निभाने में बुरी तरह फ्लॉप हुए. लोगों ने उन्हें राम के रूप में नहीं स्वीकार किया. अब कपूर खानदान के बेहतरीन एक्टर इस रोल को निभा रहे हैं देखना होगा कि वह राम जैसे किस तरह दिखते हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.