आदित्य चोपड़ा खरीदना चाहते थे `शक्तिमान` के राइट्स, दिया था मुकेश खन्ना को ऑफर, फिर क्यों नहीं बनी बात?
![आदित्य चोपड़ा खरीदना चाहते थे 'शक्तिमान' के राइट्स, दिया था मुकेश खन्ना को ऑफर, फिर क्यों नहीं बनी बात? आदित्य चोपड़ा खरीदना चाहते थे 'शक्तिमान' के राइट्स, दिया था मुकेश खन्ना को ऑफर, फिर क्यों नहीं बनी बात?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/14/3508477-mukesh-khanna.png?itok=GlO6VaNw)
एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि यशराज फिल्म्स उनसे आइकॉनिक शो के क्रिएटिव राइट्स खरीदना चाहते थे. मगर उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था.
एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान वापस लेकर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने आइकॉनिक शो 'शक्तिमान' के राइट्स को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनसे एक बार आदित्य चोपड़ा की टीम ने शो के राइट्स के बारे में बात की थी. लेकिन उन्होंने किसी को भी शो के राइट्स नहीं बेचे. उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छे ऑफर भी मिले. लेकिन वह इस शो को डिस्को ड्रामा नहीं बनने देना चाहते थे. बस इस खातिर उन्होंने 'शक्तिमान' को न कभी बेचा न ही इसकी लेगेसी को खराब होने दिया.
इससे पहले मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' का रोल प्ले करने को लेकर भी रिएक्ट कर चुके हैं. जहां उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर कहा था कि वह इसे प्ले करने के काबिल नहीं है. उन्हें लगता है कि वह इस रोल के लिए अच्छी चॉइस नहीं हो सकते हैं.
शक्तिमान के क्रिएटिव राइट्स बोले मुकेश खन्ना
अब 'सिद्धार्थ कनन' को दिए इंटरव्यू में 'शक्तिमान' के राइट्स को लेकर मुकेश खन्ना ने बात की. उन्होंने कहा, 'करीब 10 साल पहले मेरी बात आदित्य चोपड़ा के ग्रुप से हुई थी. उन्होंने मुझसे 'शक्तिमान' शो के राइट्स बेचने को लेकर पूछा था.'
'शक्तिमान' के राइट्स खरीदना चाहते थे आदित्य चोपड़ा
एक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की एक वायरल फोटो देखी थी. जहां कुछ लोग उन्हें 'शक्तिमान' के लिए सही चॉइस बता रहे थे. इसी बीच यशराज फिल्म्स ने उनसे 'शक्तिमान' के राइट्स खरीदने की बात कही. उन्होंने काउंटर ऑफर भी दिया था.
काउंटर ऑफर भी दिया था
मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैंने 'शक्तिमान' के राइट्स बेचने से साफ मना कर दिया. उन्होंने फिर काउंटर ऑफर भी दिया. तब मैंने उनसे कहा कि मैं इसके अधिकार नहीं बेचना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि वे इसे डिस्को ड्रामा में बदल दें.'
इस शर्त पर देते राइट्स
वह आगे कहते हैं, 'मैंने तो उनसे साफ कह दिया कि आदित्य को बता देना जाकर. वह चाहे जो भी हो. अगर वह 'शक्तिमान' दोबारा बनाना चाहते हैं तो मरे साथ बनाओ. मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए राइट्स कभी नहीं दूंगा. मैने तो साफ मना कर दिया.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.