Mumtaz and Shammi Kapoor: राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक.. एक्ट्रेस मुमताज ने अपने दौर के हर सुपरहिट स्टार के साथ स्क्रीन शेयर और देखते ही देखते वो हर दिल की रानी बन गईं. सिर्फ आम दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार भी उन पर दिल हार बैठे थे और उन्हीं में से एक थे शम्मी कपूर भी. कपूर खानदान के लाडले जिन्होंने अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर खूब जादू चलाया. अपने दौर में शम्मी कपूर ने बेहतरीन फिल्में दीं और उनकी जोड़ी मुमताज के साथ भी खूब जमी. उसी दौरान वो एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी की मौत के बाद आए थे मुमताज के करीब
शम्मी कपूर ने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हुए लेकिन गीता बाली का कम उम्र में ही निधन हो गया था. जिसके बाद शम्मी कपूर को मुमताज से प्यार हुआ. वो इस रिश्ते को लेकर सीरियस थे और उनसे शादी तक करना चाहते थे. उस वक्त उन्होंने सीधे-सीधे मुमताज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. उस वक्त शम्मी 37 साल के थे तो मुमताज महज 17 साल की.


शादी के लिए मुमताज ने कर दिया था इंकार
उस वक्त जब मुमताज ने शम्मी से ये प्रपोजल सुना तो वो हैरान रह गई थीं क्योंकि वो काफी छोटी थीं और उन्होने इस बारे में सोचा भी नहीं था. उनका करियर शुरू ही हुआ था और काफी काम करना चाहती थीं जबकि शम्मी चाहते थे कि मुमताज उनसे शादी करके एक्टिंग छोड़ दें और उनके बच्चो को संभाले जिसके लिए मुमताज रेडी नहीं हुईं और उन्होंने उस वक्त कपूर परिवार की बहू बनने से साफ-साफ इंकार कर दिया था. हाल ही में इंडियन आइडल में पहुंचीं मुमताज ने ये किस्सा खुद बयां किया और बताया कि वो आज भी कभी-कभी शम्मी कपूर को याद करती हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.   


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं