गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, मंडप में बेटे को देखकर खिलखिला रहे नागार्जुन, FIRST PHOTO
Naga-Sobhita की पहली फोटो सामने आ गई है. इस फोटो में ये दोनों सितारे मंडप में हाथ जोड़े बैठे हैं और शादी की रस्मों को निभाते दिख रहे हैं. वहीं, नागार्जुन बेटे को शादी करते हुए देखकर बगल में खड़े मुस्कुरा रहे हैं.
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding First Pic: नागा चैतन्या और शोभिता की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है. इस फोटो में शोभिता गोल्डन कलर की साड़ी में सोने को गहनों से लदी नजर आ रही हैं. वहीं, बेटे नागा को मंडप में यू बैठे देखकर नागार्जुन खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो के बाद फैंस इन दोनों सेलेब्स को शादी की बधाई दे रहे हैं.
सिर से पैर तक लगीं गोल्डन गर्ल
शादी में शोभिता ने सुनहरे कल कलर की साड़ी पहनी. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन पारंपरिक गहनें पहनें. गले में सोने का चोकर हार, एक लंबा सा रानी हार, माथा पट्टी, कान में बड़े-बड़े झुमके, सिर पर माथा पट्टी और नाक में नथ पहने नजर आईं. वहीं, नागा चैतन्या व्हाइट धोती कुर्ता और माथे पर टीका लगाए नजर आए.
बेटे को निहारते दिखे नागार्जुन
मंडप की इस फोटो में नागार्जुन एक टक बेटे नागा को मंडप में खड़े हुए मुस्कुराते दिखे.साथ ही बेटे को निहारते दिखे. वहीं मंडप में पंडित माइक पर मंत्र को कहते नजर आए. बैकग्राउंड में शानदार फूलों से सजावट दिख रही है. इस सजावट के लिए लाल, पीले और सफेद रंग के फूलों का इस्तेमाल हुआ है.
अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही ग्रैड वेडिंग
नागा और शोभिता हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर रही हैं. दोनों की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई. शादी का मुहूर्त बुधवार रात 8 बजकर 15 मिनट का था.
गेस्ट लिस्ट
इस हाई-प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री की अन्य मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि प्रभास, एसएस राजामौली जैसे बड़े सितारे भी शादी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में राम चरण से लेकर महेश बाबू जैसे सुपरस्टार के नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी तक गेस्ट लिस्ट को लेकर फैमिली ने कोई जानकारी शेयर नहीं की.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.