Nana Patekar Films: नाना पाटेकर का अपना अंदाज है. वह बेहद सहज हैं और जो उन्हें सही लगता है, वह कहने में चूकते नहीं हैं. इसी महीने नाना की फिल्म द वैक्सीन वार (The Vaccine War) आने वाली है और इस फिल्म की तारीफ करते हुए, वह पूरा श्रेय निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को दे रहे हैं. लंबे अर्से बाद पर्दे पर लौट रहे नाना पाटेकर फिल्म को प्रमोट भी कर रहे हैं. हाल में उन्होंने मीडिया से बातचीत (Nana Patekar Interview) में आज के समय में बन रही फिल्मों पर कुछ तीखी टिप्पणियां की. इस दौरान जब इन दिनों सच्ची घटनाओं पर फिल्मों की बात चली तो उन्होंने कहा कि निर्देशकों को ऐसी फिल्में बनाते वक्त बहुत सावधान रहने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कैसे दिखाया यह
नाना ने कहा कि जब आप किसी कहानी पर फिल्म बनाते हैं तो आप छूट लेकर कुछ भी दिखा सकते हैं, मगर जब आप किसी सच्ची घटना को पर्दे पर उतारने की बात करते हैं, तो आपसे सवाल किए जाएंगे. जब आप ऐसी फिल्म बनाते हैं, तो पूरा का पूरा फिल्म को वैसा होना चाहिए, जैसी घटना हुई थी. उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि कुछ समय पहले मैंने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) देखी थी. नाना ने कहा कि फिल्म देखकर मैंने डायरेक्ट फोन करके भंसाली को डांटा था. मैंने भंसाली से कहा कि यह फिल्म में वाट लावली... जैसा गाना बाजीराव को गाते कैसे दिखाया जा सकता हैॽ



पसंद दर्शकों की
इसके बाद नाना ने कहा कि सब अपने-अपने हिसाब से फिल्म बनाते और दर्शक भी उसी तरह से देखते हैं. नाना ने कहा कि मुझे फिल्म देखकर लगा कि यह गाना नहीं होना चाहिए, परंतु फिल्ममेकर के तौर पर भंसाली को लगा कि यह गाना होना चाहिए. अब यह लोगों को भी पसंद आया. उन्होंने कहा कि लोगों को क्या पसंद करना चाहिए और क्या नहीं, यह तो मैं तय नहीं कर सकता हूं. मेकर के तौर पर मैं समझता हूं कि निर्देशक को क्या अच्छा लगता है, वह क्या दिखाना चाहता है, वही बनाता है. अब यह दर्शकों पर है कि वह उसे पसंद करते हुए देखते हैं या नहीं देखते हैं.