`इससे बेहतर के हकदार हो भाई...` हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा जमकर हो रहीं ट्रोल; नहीं हुआ कमेंट सेक्शन ऑफ करने का कोई फायदा
Natasa Stankovic Get Troll: काफी समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने आखिरकार फैंस का दिल तोड़ते हुए अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर ही दी. हालांकि, इसके बाद जहां हार्दिक को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं नताशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Natasa Stankovic Hardik Pandya Separation: एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या काफी समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने आखिरकार फैंस का दिल तोड़ते हुए अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर ही दी. दोनों ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तलाक की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि दोनों ने शादी के 4 साल बाद सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि ये फैसला करना उनसे लिए आसान नहीं था और वो अपने 3 साल के बेटे अगस्त्य का पालन-पोषण मिलकर करेंगे. हालांकि, दोनों के अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद जहां एक ओर हार्दिक को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर नताशा को जमकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक के फैंस और बाकी यूजर्स नताशा को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. इन्हीं ट्रोल से बचने के लिए दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था.
जमकर ट्रोल हो रहीं नताशा स्टेनकोविक
लेकिन नेटिज़ेंस ने उनके फैसले पर सवाल उठाने के लिए एक्स (ट्विटर) का सहारा लिया. कुछ यूजर्स तो नताशा के दूसरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और अभद्र कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतने अच्छे इंसान को पहचान नहीं पाई'. दूसरे ने लिखा, 'वो इससे बेहतर के हकदार हैं.मुझे उम्मीद है कि आप भी इससे उबर जाएंगे। शुभकामनाएं, आगे बढ़ें'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'उसे छोड़ दीजिए सर, आप उससे कहीं बेहतर के हकदार हैं'.
नताशा और हार्दिक की शादी
बता दें, 'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस-डांसर नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान घर में एक प्राइवेट सेरेमनी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की. इसके बाद कपल ने साल 2023, फरवरी में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के शादी की. इस शादी में दोनों का बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था. वहीं, दोनों के अलग होने की अटकलों की शुरुआत तब हुई जब इस साल नताशा ने मई में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ सरनेम हटा दिया था और वे हार्दिक की किसी भी खुशी में साथ नजर नहीं आईं.