बॉलीवुड में जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म आ रही है जिसमें एकदम फ्रैश जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का नाम है 'थंबा' जिसमें खलनायक की भूमिका निभाने के लिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हो चुकी है. अब आयुष्मान खुराना और नवाज आमने सामने दिखेगे. चलिए 'थंबा' की कास्टिंग से लेकर बाकी सब जरूरी बातें बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'थंबा' को आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगी. मतलब ये कि फिल्म की कास्टिंग बहुत ही दमदार होने वाली है. ये पहला मौका होगा जब ये तीनों साथ में काम करेंगे.


'थंबा' में नवाज का रोल
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म 'थंबा' में अभिनेता सिद्दीकी के किरदार को सनकी लेकिन हिंसक बताया गया है जो प्राचीन विजयनगर साम्राज्य से आया है. फिल्‍म से जुड़े सूत्र ने बताया, ““नवाज़ुद्दीन का विलेन किरदार को प्ले करेंगे जो कि काफी हिंसक और डरावना होने वाला है. वह सदियों पहले रहता था और वह बदला लेने के लिए वर्तमान में आता है.''


ओटीटी पर नई सीरीज-मूवीज: OTT पर आ रही 10 थ्रिलर-एक्शन से लदालद फिल्में, 1-1 में है दम, दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर देख डालिए


 


आने वाली है ये हॉरर फिल्म
आगामी हॉरर-कॉमेडी के नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. सिद्दीकी इससे पहले 'बदलापुर', 'मुन्ना माइकल', 'किक' और 'पेट्टा' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं.


स्त्री 2 से क्या है कनेक्शन
फिल्म 'थंबा' के बारे में बात करें तो फिल्म का निर्माण अमर कौशिक करेंगे जो खुद स्त्री 2 से लेकर भेड़िया जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.  'स्त्री 2' के निर्देशक ने 'थंबा' के बारे में कहा कि ये एक वैम्पायर फिल्म होगी. हम अगले दो महीनों में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे.


एजेंसी: इनुपट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.