Nawazuddin Siddiqui Career: इसमें संदेह नहीं कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी बढ़िया ऐक्टर हैं. कई लोग यह भी मानते हैं कि वह आने वाले समय में इरफान खान के जाने से खाली हुई जगह को भर सकते हैं. नवाज की लोकप्रियता भी कम नहीं है. चाहे कंटेंट सिनेमा हो या मसाला फिल्में, दोनों तरफ उनके दर्शक हैं. लेकिन इसके बावजूद इस तथ्य से कोई मुंह नहीं मोड़ सकता कि उनके खातें ढेर सारी ऐसी फ्लॉप और सुपरफ्लॉप फिल्में दर्ज हैं जिनमें वह सोलो-हीरो के रूप में आते हैं. मई का यह महीना भी उनके लिए निराशा लेकर आया, जबकि तीन हफ्तों के अंदर उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बड़ी वजह
इसी महीने के पांच तारीख को नवाज स्टारर अफवाह सुपर फ्लॉप हुई थी और अब बीते शुक्रवार को रिलीज हुई जोगीरा सारा रा रा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार पहले दिन फिल्म ने पूरे देश में बमुश्कल 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली. दूसरे दिन शनिवार को भी स्थिति वही रही. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 25 से 30 लाख रुपये कमाए. अब यह करीब-करीब तय है कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन एक करोड़ भी नहीं होने वाला. निर्देशक कुषाण नंदी की इस फिल्म में नवाज के साथ नेहा शर्मा भी हैं. समीक्षकों ने जोगीरा सारा रा रा की राइटिंग और डायरेक्शन को फिल्म की नाकामी की सबसे बड़ी वजह माना है.


यह गुड न्यूज नहीं
वजह चाहे जो हो, नवाजुद्दीन के लिए एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होना अच्छी खबर नहीं है. साल के शुरुआत में खबरें थीं कि नवाज कतार से सात फिल्में तैयार होकर डिब्बे में बंद हैं. उन्हीं में से दो फिल्में, अफवाह और जोगीरा सारा रा रा रिलीज होकर फ्लॉप हो गई हैं. नवाज की तैयार हो चुकीं या बन रही फिल्मों में नूरानी चेहरा, अद्भुत, संगीन, बोले चूड़ियां, रोम रोम में, नो मैन लैंड्स, टीकू वेड्स शेरू और हड्डी शामिल हैं. नवाज के फ्लॉप होते रिकॉर्ड को देखते हुए अब इनमें से कितनी थियेटरों में आएंगी और कितनी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होंगी, यह कहा नहीं जा सकता. ओटीटी पर फिल्में रिलीज करना भी अब आसान नहीं रह गया है और ओटीटी को लेकर नवाज कई बार अपनी नाराजगी दर्ज कर चुके हैं. जबकि अपनी रुकी हुई फिल्मों के बारे में उन्होंने कुछ समय पहले मीडिया में कहा था कि मैं एक्टिंग करता हूं. शूटिंग के साथ मेरा काम खत्म हो जाता है. मैं हिसाब नहीं रखता कि फिल्म का आगे क्या होने जा रहा है. ऐसे में देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में नवाज की फिल्मों का क्या होगा और उनका करियर किस करवट पर बैठेगा.