Nawazuddin Siddiqui Interview: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है जो माटी  जुड़े हैं और आज तक उस माटी से रिश्ता उन्होंने तोड़ा नहीं है. गांव की धूल फांक-फाक कर बड़े हुए नवाजुद्दीन जब मुंबई आए तो मायानगरी के फलक पर खूब चमके और आज तक उनकी जगमगाहट से आसमान रोशन है. लेकिन जमीन से आसमान तक का सफर आसान नहीं रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने स्ट्रगल पर बात की और कुछ दिल को छू लेने वाली बातों के साथ मजेदार किस्से भी शेयर किए. 

 

नोएडा में की चौकीदारी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एनएसडी से एक्टिंग की पढ़ाई की और उस वक्त मजबूरी में उन्होंने नौकरी भी करनी पड़ी. एक वक्त ऐसा भी आया जब वो चौकीदारी करने के लिए तैयार हो गए थे. नोएडा में एक बिल्डिंग के बाहर उन्होंने चौकीदारी करनी शुरू की. लेकिन वो नौकरी उनके लिए जी का जंजाल बन गई थी. दरअसल, उस वक्त नवाजुद्दीन काफी कमजोर थे लिहाजा सारा दिन धूप में खड़े रहना उनके लिए दिक्कतों भरा था. वो चक्कर खाकर गिरने लगे थे. एक दिन मालिक ने उन्हें ऐसी हालत में देखा और फिर  उन्हें वो नौकरी छोड़नी पड़ी थी. 

 


जब दोस्त के कहने पर बेचा धनिया

ये काफी मजेदार किस्सा है दरअसल, उनके एक दोस्त ने उन्हें पैसे डबल करने की राय दी थी. जिसके बाद दोनों ने 200 रूपए मिलाए और उनका वो दोस्त ढेर सारा धनिया खरीदकर ले आया. रास्ते में धनिए को बेचना शुरू कर दिया. लेकिन किसी ने नहीं खरीदा. धीरे धीरे वो धनिया भी काला पड़ गया और फिर सारे पैसे बर्बाद हो गए. 

 

निजी जिंदगी को लेकर रहे चर्चा में

पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर छाए रहे. पत्नी के साथ उनका विवाद इस कदर गहराया कि सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा हुई.