Girl Dance on Neha Kakkar song: नेहा कक्कड़ (Neha kaKkar) अपने डांस गानों में जान डाल देती हैं और इस बात में कोई दो राय नही. हाल ही में भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ वो एक और गाना लेकर आई हैं जिसका टाइटल है Balenciaga. देखते ही देखते ये काफी पॉपुलर हो गया है क्योंकि लोगों को इसका म्यूजिक और इस गाने में किया गया नेहा का हुक स्टेप काफी पसंद आ रहा है. अब इसी सॉन्ग पर नेहा की एक लिटिल फैन ने ऐसा डांस किया जिस पर से आप भी नजरें नहीं हटा सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा कक्कड़ ने ही इस वीडियो को इस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें एक छोटी सी बच्ची उनके Balenciaga गाने पर डांस करती दिख रही हैं. जितना इस बच्ची का डांस कमाल है उतने ही शानदार और जबरदस्त हैं इसके एक्सप्रेशंस जिस पर से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है. वहीं लोग बच्ची की क्यूटनेस के भी दीवाने हुए जा रहे हैं. 



इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- कुछ लोग इसे छोटी नेहा कह रहे हैं और मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं इससे प्यार करती हूं. वहीं नेहा के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बच्ची के दीवाने बन गए हैं. किसी ने कहा कि वीडियो देखकर उनका दिन बन गया तो कोई बच्ची पर प्यार लुटाता दिखा. 


फैंस की वीडियो शेयर करती हैं नेहा
नेहा अक्सर अपने डाई हार्ट फैंस की वीडियो शेयर करती रहती हैं जो उन्हें काफी पसंद आती हैं. अपने गानों से सभी को दीवाना बना देने वालीं नेहा ने हाल ही में अपना बर्थडे परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था जहां इसी गाने पर उनकी मां भी डांस करती दिखी थीं. इस वीडियो को भी सोशली काफी पसंद किया गया था. 



टोनी कक्कड़ के साथ नेहा कई गानों में नजर आ चुकी हैं और दोनों का साथ में हर गाना जबरदस्त हिट रहा है. वैसे इन दिनों नेहा एक और वजह से चर्चा में रहीं. उनके जन्मदिन पर रोहनप्रीत के साथ ना दिखने से उनके तलाक की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. लेकिन हाल ही में दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें सामने आईं. जिसने सभी की बोलती बंद कर दी.