नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद कर रही हैं. एक आइटम गर्ल से पहचान बनाने वाली नोरा अपनी अदाकारी से भी लोगों का दिल जीत रही हैं. नोरा दिखने में तो बेहद खूबसूरत हैं ही लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक बहुत अच्छी कंटेंट क्रिएटर भी हैं. जब समय मिलता है तो वो सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 


नोरा का वायरल वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड में अपने डांस से धूम मचाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस के साथ ही साथ अपने लुक्स और फनी वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों उनके ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर छा गए थे. वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi Viral Video) ऑटो वाले से इंग्लैंड ड्राप करने की बात कर रही हैं. नोरा की इस वीडियो पर फैंस के फनी रिएक्शन देखे जा सकते हैं. 


 



 


ऑटो वाले से की डिमांड


गर्मी गाने से धूम मचाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi Instagram) ने बेहद ही कम समय में लोगों का दिल लिया है. फैंस उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नोरा की पॉपुलेरिटी का अंदाजा उनके नए और पुराने वीडियो के तेजी से वायरल होने से लगाया जा सकता है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती धूम में सड़क किनारे खड़ी नोरा फतेही ऑटो वाले से कहती हैं कि 'भईया मुंबई में बहुत गर्मी है, थोड़ा इंग्लैंड ड्राप कर दीजिए ना.' 


भुज में नजर आई थीं नोरा


बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi Songs) इन दिनों अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चाओं में हैं. नोरा ने अपनी खास पहचान 'दिलबर' और 'गर्मी' गाने से बनाई है. इसके बाद उनका 'नाच मेरी रानी' गाना रिलीज हुआ था. जिसमें वे गुरू रंधावा के साथ नजर आईं थीं. इस गाने ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था. इसके अलावा उनका म्यूजिक वीडियो 'छोड़ देगें' भी रिलीज हुआ था. गाने पर अभी तक 360 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा का शो होने वाला है धमाकेदार, अजय देवगन तोपों पर सवार होकर लेंगे एंट्री


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें