ये क्या माजरा है? आलिया भट्ट ही नहीं, `लापता लेडीज` की फूल भी पहुंचीं MET GALA 2024
MET GALA 2024: इस साल मेट गाला 2024 में जहां आलिया भट्ट ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं `लापता लेडीज` की फूल यानी नितांशी गोयल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अब आप सोच रहे होंगे कैसे? और सोशल मीडिया पर हमें क्यों नहीं दिखाई दी, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नितांशी गोयल मेट गाला कैसे पहुंचीं?
MET GALA 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मेट गाला 2024 में अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं. आलिया इस इवेंट में साड़ी पहनकर पहु्ंची और हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. हालांकि, इस ग्लोबल इवेंट में शामिल होने वाली आलिया भट्ट इकलौती एक्ट्रेस नहीं थीं. 17 साल की नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने भी मेट गाला में डेब्यू किया, लेकिन कब और कैसे? हर फैन के मन में यही सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब है- फोटोशॉप. जी हां, फोटोशॉप के जरिए किरण राव (Kiran Rao) की 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की फूल मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंच गईं.
हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन हाउस (Aamir Khan Production House) के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से नितांशी गोयल की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर को शेयर किया गया, जिसमें वह मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) के रेड कार्पेट पर नजर आ रही हैं. वह रेड कार्पेट पर अपने फिल्म के कैरेक्टर फूल के लुक में ही नजर आ रही हैं. उन्होंने एक सिंपल-सी लाल साड़ी पहनी हुई है, जिसके ऊपर मरुन कलर का शॉल भी ओढ़ा हुआ है. उन्होंने माथे पर मैचिंग बिंदी लगाई है और अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेर रही हैं.
'अपने शादी के जोड़े में मेट गाला में पहुंचीं फूल'
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन दिया गया है, ''हमारी पूल गार्डन ऑफ टाइम में खिल रही है. लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर देखिए.'' निताशी गोयल ने इस पोस्ट को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. फैन्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ''अपने टाइमलेस शादी के जोड़े में फूल.''
कंगना रनौत के कैंपेन के लिए तैयार शेखर सुमन, बोले- 'ये तो मेरा फर्ज भी है, हक भी है'
'लापता लेडीज' में निभाया फूल का किरदार
बता दें कि नितांशी गोयल ने किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाया था. फिल्म में नितांशी एक नई-नवेली दुल्हन बनी थी, जो खो जाती है. नितांशी ने अपने रोल की तैयारी के बारे में बात करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, ''मैंने सुई धागा, बालिका बधू और कई भोजपुरी महिलाओं के वीडियो देखे, यह देखने के लिए कि वहां महिलाएं कैसी हैं, क्योंकि यह 2001 की कहानी है और मेरा जन्म 2007 में हुआ है. इसलिए मैंने वह युग कभी नहीं देखा था और अब मैं इसे जीना चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरी बॉडी लैंग्वेज देखकर लोगों को लगे कि मैं उन महिलाओं की कहानी बता रही हूं. इसलिए मैंने उनकी शारीरिक भाषा की प्रैक्टिस की और घूंघट पहनने की भी प्रैक्टिस की.''