Nysa Devgan: काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी नायसा (Nysa Devgan)  अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो हमेशा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई देती हैं. नायसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जब भी आती हैं वो वायरल हो जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर नायसा देवगन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को उनके बेस्ट फ्रेंड हैं ओरहान अवात्रामणि यानी की औरी ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की है. तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है. दोनों एक दूसरे के bff है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औरी और नायसा की तस्वीरें हुई वायरल 


ओरहान अवात्रामणि स्टार किड्स के साथ अक्सर पार्टी करते स्पॉट किए जाते हैं. उन्हें नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट के साथ भी स्पॉट किया जाता है. ओरहान को बॉलीवुड स्टार किड्स का bff भी बुलाया जाता है. नायसा देवगन और औरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.  ये तस्वीरें  लंदन के एक क्लब की हैं, जिसमें दोनों  पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में नायसा ने ब्लैक कलर  का आउटफिट पहना है  में तो वहीं ओरी पीच रंग के प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं. 



मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती है


बता दें, नायसा देवगन का पिछले महीने बर्थडे था . उनके बर्थडे के अवसर पर उनके पेरेंट्स काजोल और अजय देवगन ने अपनी लाड़ली के लिए एक प्यारा सा पोस्ट डाला था. खबरों के मुताबिक नायसा भी अपनी मां काजोल की तरह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.