Oppenheimer Movie: क्यों पड़ गए ना चक्कर में...चाहे हिंदी फिल्मों के दीवाने हों या फिर विदेशी फिल्मों के शौकीन हर कोई इस वक्त लगता है कि एक ही फिल्म का नाम रट रहा है और वो है ओपनहाइमर का. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही ना जाने क्या जादू चलाया है कि हर किसी की जुबां पर इसी के चर्चे हैं. हर कोई इसी को देखने के लिए बेताब है और इंतजार है तो बस इसकी रिलीज डेट आने का. दो दिन बार बड़े पर्दे पर छाने को तैयार ओपनहाइमर लोगों के बीच इतनी क्यों चर्चा में हैं चलिए बताते हैं आपको. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनहाइमर उस साइंटिस्ट की कहानी है जिसे फादर ऑफ एटम बम कहा जाता रहा है. इनका पूरा नाम था जुलियस रॉबर्ट ओपनहाइमर और ये उस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर रहे जहां विश्व के पहले सबसे विनाशक न्यूक्लियर हथियार बने और बाद में इन्हें अमेरिका ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर में जापान पर गिराया. इसी कहानी को देखने के लिए फैंस क्रेजी हैं. और आलम ये है कि सिर्फ हॉलीवुड में ही इसकी दीवानगी देखने को नहीं मिल रही बल्कि इंडिया में भी इसे लेकर लोग पागल हो चुके हैं. 



बिक रहा 2500 का भी टिकट
जी हां...रिपोर्ट्स की माने तो इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. मुंबई में एक थियेटर में फिल्म की एक टिकट 2450 में मिल रही है और लोग इसे भी खरीद रहे हैं. सिर्फ यही नहीं इससे ज्यादा कीमत की रेकलाइनर सीट को भी खूब बुक किया जा रहा है. फिल्म के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी देख इसके शो टाइम बढ़ा दिए गए हैं. आलम ये है कि सुबह 3 बजे भी इसका शो रखा गया है और हैरानी की बात ये कि वो भी हाउसफुल बताया जा रहा है. हालांकि 21 जुलाई को ये रिलीज हो रही है और उसके बाद ही पता चलेगा कि फिल्म को लेकर जैसी उम्मीद लगाई जा रही थी क्या ये उन उम्मीदों पर खरी उतरी.