अमेरिका के नागरिक हैं ओरी, चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को डाला था वोट, अब ट्रंप ने किया `बॉलीवुड के BFF` को मैसेज
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. अब उनका राष्ट्रपति बनना तय है. इस बीच ओरी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. बताया कि उन्होंने उन्हें ही वोट दिया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन्हें मैसेज किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ट ट्रंप को जीत मिली है. जिसके बाद उनका अमेरिका का 47वें प्रेसिडेंट बनना तय है. इस मौके पर ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर उनसे जुड़ा पोस्ट शेयर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अमेरिकी इलेक्शन में वोट दिया था. वो भी डोनाल्ड ट्रंप को. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप के जीतने पर खुशी जताई. उन्होंने वोट कास्ट करने की स्लिप भी सोशल मीडिया पर दिखाई. वहीं, कुछ दिन पहले वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का मजाक उड़ाने के चलते विवादों में भी आए थे.
ओरी क पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है. वह सोशल मीडिया की चर्चित पर्सनैलिटी बन चुके हैं. कभी अपने फैशन सेंस से तो कभी पार्टी में हैंगआउट करते वह चर्चा में रहते हैं. उन्हें बॉलीवुड का BFF भी कहा जाता है. वह स्टारकिड्स के पक्के दोस्त भी हैं. काजोल की बेटी नीसा देवगन से लेकर जान्हवी व सारा तक के वह अच्छे दोस्त हैं.
ओरी ने किया डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट
अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद ओरी ने रिएक्ट किया. उन्होंने ये भी बता डाला कि चुनावों में उन्होंने कमला हैरिस को नहीं, डोनाल्ड ट्रंड को सपोर्ट किया था. अब जब उनकी जीत हुई है तो वह काफी खुश हैं.
ओरी फूले नहीं समा रहे
ओरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिर हमने कर दिखाया डोनाल्ड. हमने कर ही दिया. मुझे खुशी है कि मैंने सही जगह अपना वोट दिया. गर्व है कि उन्होंने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया.' इसके अलावा सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटोज उन्होंने शेयर की.
डोनाल्ड ट्रंप ने किया ओरी को मैसेज
ओरी ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज को शेयर किया. जहां ट्रंप के भाषण की क्लिप पर उन्होंने कमेंट किया, 'मेरे राष्ट्रपति, हमारे सेवियर.'. तो वहीं, एक दूसरे स्क्रीनशॉट में उन्होंने दिखाया कि ट्रंप की ओर से भी उन्हें मैसेज आया. हालांकि क्या लिखा है ये नहीं बताया है.
अमेरिकी नागरिक हैं ओरी
ओरी के पास अमेरिकी की नागरिकता है. ऐसे में उन्होंने अपना वोट भी डाला. वह भारत में रहते जरूर हैं और नौकरी करते हैं लेकिन उनके पास अमेरिकी की सिटीजनशिप है. हाल में ही उन्होंने कमला हैरिस का मजाक उड़ाया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लोग उनके कमेंट से नाराज हो गए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.