`मुझे बहुत जज...`, जब परिणीति चोपड़ा के पास नहीं होते थे फिटनेस ट्रेनर को देने के पैसे, उड़ाया जाता था मजाक
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने करियर के शुरुआती समय के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके साथ इंडस्ट्री के लोग कैसा बर्ताव करते थे.
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) का हिस्सा बनने के बाद से चर्चा में आ गई हैं. उनके काम के साथ-साथ लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से भी लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने करियर के शुरुआती समय के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस बताती हैं कि कैसे फिटनेस ट्रेनर और डाइटिशियन न होने पर सितारे उन्हें जज किया करते थे.
परिणीति ने सुनाई आपबीती
राज शमानी के पॉडकास्ट में परिणीति चोपड़ा ने अपने शुरुआती समय के बारे में बताया. एक्ट्रेस बताती हैं कि उस समय वो बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमाती थीं. इस वजह से वो फिटनेस और डाइटिशियन को नहीं रख पाती थीं. वो कहती हैं कि लोग उन्हें फिटनेस ट्रेनर और डाइटीशियन की मदद से फिगर को मेंटेन रखने की सलाह देते थे. जिनको हर महीने 2-2 लाख रुपये की फीस देनी पड़ती. परिणीति कहती हैं कि वो साधारण बैकग्राउंड से आई थीं और जो लोग बॉलीवुड को समझते थे, वो उन्हें बहुत जज करते थे.
निक जोनस संग शादी के बाद कल्चर डिफरेंस पर प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बोलीं- 'बहुत मुश्किल था'
देने लगे थे प्रोफेशनल बदलने की सलाह
परिणीति कहती हैं कि उन्होंने अपने एक को स्टार को बताया कि वो 4 लाख रुपये ट्रेनर और डाइटिशियन को नहीं दे सकती हैं. वो इतना नहीं कमा पाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिले थे. इसे सुन एक्ट्रेस को सलाह दी गई थी कि अगर आप इतना खर्च नहीं उठा सकती हैं, तो आपको इस प्रोफेशन में नहीं आना चाहिए था.
बेटी अवा को 'अंग्रेज' कहते थे मनोज बाजपेयी, अब बोले-'धीरे-धीरे उसकी हिंदी...'
उन्होंने उस समय को भी याद किया जब लोग सुझाव देते थे कि उन्हें क्या पहनना चाहिए. इन सब चीजों से एक्ट्रेस को बहुत अपमानित महसूस होता था.