Pathaan Trailer: SRK-Deepika की फिल्म Pathaan का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, लेकिन मेकर्स को पहले ही लग चुका है झटका
Pathaan update: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) की फिल्म `पठान` (Pathaan) का हर किसी को इंतजार है. अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है जिसे जानकर फैंस बेहद खुश हो जाएंगे.
Pathaan Trailer: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले लोगों को 'पठान' के ट्रेलर का इंतजार है. अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा इसकी अनाउंसमेंट मेकर्स ने कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' का 2 मिनट 37 सेकेंड का ट्रेलर जो एक्शन सीक्वेंस से भरपूर होगा, 10 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद हर किसी की उम्मीदें 'पठान' से काफी बढ़ गई हैं.
ऑनलाइन लीक हुआ ट्रेलर!
हालांकि, फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले 'बेशर्म रंग' पर विवाद और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूजर ने दावा किया है कि ये 'पठान' का ट्रेलर है. यानी देखा जाए तो शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर लीक हो चुका है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में शाहरुख को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. दिलचस्प बात ये है कि ये वीडियो एडिटेड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो शाहरुख खान के 'थम्स अप' ऐड का है जिसे एक यूजर ने एडिट करके शेयर किया है.
दर्शकों की उम्मीदें बढ़ीं
'पठान' एक बड़ी एक्शन फिल्म है. वहीं, ट्रेलर रिलीज के बाद ही लोग तय कर पाएंगे कि इसे सिनेमाघरों में देखना है या नहीं! फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. वहीं, एक सूत्र ने बताया कि फिल्म रिलीज से सिर्फ 2 हफ्ते पहले ट्रेलर को रिलीज करना मेकर्स की रणनीती है. वहीं, फिल्म के दोनों गाने 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' पहले ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुके हैं. वहीं, ट्रेलर लोगों को पसंद आया तो फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी असर पड़ेगा. वहीं, 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद शाहरुख और दीपिका पादुकोण की ये चौथी फिल्म है. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'पठान' के बाद, शाहरुख खान एटली की फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगे. फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में होंगे. इसके अलावा किंग खान राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म क्रिसमस 2023 को रिलीज होगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं