Photos: दो बच्चों की मां हैं Mrs. India Universe 2022 बनीं ये हसीना, 42 की उम्र में भी लग रहीं खूबसूरत
नई दिल्ली: शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं या तो घर बैठ जाती हैं या फिर उनकी जिंदगी ऑफिस और घर के इर्द गिर्द ही घूमती रह जाती है. ऐसे में कई महिलाएं अपने सपने को सिर्फ सपना ही रहने देती हैं. ऐसे में अमृतसर की रहने वाली एक महिला ने शादी के 22 साल बाद अपने सपने को साकार किया और `मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022` (Mrs. India Universe 2022) के खिताब को अपने नाम किया. देखिए इस महिला के जीत के जश्न की तस्वीरें.
श्वेता बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022
Mrs. India Universe 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली इस महिला का नाम श्वेता जोशी (Shveta Joshi Dahda) है.
42 की उम्र में पूरा किया सपना
42 साल की श्वेता ने शादी के 22 साल बाद अपने सपने को पूरा कर 'मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022' का खिताब अपने नाम किया.
दो बच्चों की मां हैं श्वेता
श्वेता बचपन से ही फैशन फील्ड में नाम कमाना चाहती थीं. श्वेता के दो बच्चे हैं. बेटी की उम्र 19 साल है और बेटा 15 साल का है.
पति हैं कर्नल
श्वेता के पति कर्नल हैं जिनका नाम रमन ढ़ाडा है. इनकी पोस्टिंग हैदराबाद है. श्वेता का कहना है कि उनके पति ने उनका हर परिस्थिति में सपोर्ट किया और हमेशा उनके साथ खड़े रहे.
अपने नाम किया खिताब
श्वेता का कहना है कि इन्होंने शादी के बाद कई आर्मी इवेंट्स में हिस्सा लिया , लेकिन ये पहला कॉम्पिटिशन था जिसमें पहली बार में ही 'मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022' का खिताब मिला.