Aaditi Pohankar: सीधी-सादी नहीं बेहद हॉट है `आश्रम` की पम्मी पहलवान, इस वेब सीरीज में जमकर लगाया बोल्डनेस का तड़का

Aaditi Pohankar Bold Web Series: अदिति पोहानकर (Aaditi Pohankar) ने पॉपुलर वेब सीरीज `आश्रम` में अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस सीरीज में उन्होंने सीधी-सादी पम्मी पहलवान का रोल निभाया है. लेकिन एक और वेब सीरीज में अदिति ने सारी हदें पार कर दी थीं. इसमें उन्होंने ऐसे-ऐसे सीन्स दिए कि देखने वालों के पसीने छूट गए.

1/5

अदिति पोहानकर (Aaditi Pohankar) ने वेब सीरीज 'आश्रम' (Aasharam) में सीधी-सादी पम्मी पहलवान का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. लेकिन सीरीज 'शी' में अदिति ने तो सारी हदें पार कर दी थीं.

2/5

ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसमें अदिति पोहानकर (Aaditi Pohankar) एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में नजर आईं. उन्हें एक खतरनाक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए एक मिशन पर भेजा जाता है.

3/5

इस सीरीज में अदिति (Aaditi Pohankar) ने ऐसे इंटीमेट सीन्स फिल्माएं हैं, जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट गए. एक तरह से देखा जाए तोअदिति की ये सीरीज फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है.

4/5

हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम 3' (Aasharam 3) का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें पम्मी पहलवान के किरदार में अदिति (Aaditi Pohankar) नजर आईं. इस बार वह बाबा निराला (बॉबी देओल) से बदला लेंगी.

5/5

मालूम हो कि 'आश्रम' (Aasharam) के पिछले सीजन में बाबा निराला ने प्रसाद में मादक पदार्थ मिलाकर पम्मी को बेहोश कर दिया था और फिर उसका यौन शोषण किया था. इस घटना के बाद पम्मी समझ जाती है कि बाबा निराला ढोंगी है. अब देखना है कि 'आश्रम' के लेटेस्ट सीजन में वह बाबा निराला से बदला ले पाती है या नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link