Aashram: बिकिनी बेब है `आश्रम` की ये हसीना, दिल थामकर देखिएगा तस्वीरें!
Aashram Actress Tridha Choudhury Photos: पॉपुलर वेब सीरीज `आश्रम` (Aashram) की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) काफी ग्लैमरस हैं. अगर आप उनकी रियल लाइफ की तस्वीरें देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि ये वही बबिता है, जो सीरीज में साड़ी पहने हुए बिल्कुल सिम्पल नजर आती हैं. यहां पर देखें तस्वीरें...
बोल्ड सीन्स देकर खूब बटोरी सुर्खियां
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में बोल्ड सीन्स देकर तहलका मचा दिया था. इस सीरीज से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं.
रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं त्रिधा चौधरी
एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं और वह इंस्टाग्राम पर अपनी एक से एक हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बिकिनी और मोनोकिनी में लगाती हैं आग
फोटोज में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) कभी बिकिनी में नजर आ रही हैं, तो कभी मोनोकिनी पहनकर इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं.
तस्वीरों को लाखों में मिलते हैं लाइक्स
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) के फैंस उनकी हॉट तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं. उनकी हर फोटो पर लाखों में लाइक्स में मिलते हैं.
कई बार करवा चुकी हैं हॉट फोटोशूट
वह कैमरे के सामने कई बार हॉट फोटोशूट करवा चुकी हैं, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
इंस्टाग्राम पर तगड़ी है फैन फॉलोइंग
मालूम हो कि त्रिधा (Tridha Choudhury) को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिलों में खलबली मचा देती हैं.