Aamna Sharif ने मालदीव में यूं मनाया वेकेशन, PHOTOS देख हो जाएंगे लट्टू

टीवी की दुनिया में अपनी खूबसूरती का सिक्का चलाने वालीं एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) की हर तस्वीर उनके फैंस को पसंद आती है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मालदीव में लंबा वेकेशन मनाया है. इस बीच उन्होंने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. आइए हम आपको दिखाते हैं आमना के गॉर्जियस वेकेशन लुक्स की पूरी एल्बम...

1/10

कोमोलिका का अंदाज

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' (Kasauti Zindagi Kay) की कोमोलिका बासु (Komolika Basu) ने मालदीव में अपने लुक्स से तूफान ला दिया. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

 

2/10

ऐसे एंजॉय किया वेकेशन

उन्होंने लगातार अपने वेकेशन की अपडेट फैंस के साथ शेयर कीं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

3/10

मोनोकनी और बिकिनी में छाईं Aamna Sharif

इन तस्वीरों में उन्हें कई तरह की मोनोकनी और बिकिनी में देखा गया. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

4/10

कमाल की अदाएं

इन सभी तस्वीरों में जिसमें उनकी अदाएं कमाल की लग रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

5/10

फैंस को पसंद आईं फोटोज

वैसे तो आमना का वेकेशन खत्म हो चुका है लेकिन उनकी तस्वीरें अब भी उनके फैंस के बीच सुर्खियों में हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

6/10

वॉटर बाइक की राइड

इस विकेशन में वह कभी वॉटर बाइक चलाती दिखीं तो कभी समंदर के पानी से खेलती नजर आईं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

 

7/10

उफ्फ ये अदा

आपको बता दें कि जब आमना शरीफ कॉलेज के अपने दूसरे वर्ष में थीं, तो उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आना शुरू हो गए थे.  (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

8/10

ये स्माइल है खास

उन्हें क्लोज-अप टूथपेस्ट, इमामी कॉस्मेटिक क्रीम, नेस्काफे और कई अन्य ब्रांडों के लिए मॉडलिंग ऑफर आना शुरू हो गए थे.  अब तक, उन्होंने 50 से अधिक विज्ञापन किए हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

9/10

ऐसे किया डेब्यू

वह कुमार सानू के 'दिल का आलम' में नजर आईं. इसके के साथ-साथ फल्गुनी पाठक के 'ये किसने जादू किया' वीडियो में भी दिखाई दीं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

10/10

टीवी में मिली थे यहां से एंट्री

आमना शरीफ ने 'कहीं तो होगा' के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की थी. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link