वेब सीरीज में `अश्लीलता` परोसने पर इस एक्ट्रेस ने कही ये बात

इरॉटिक कंटेंट (Erotic content) को लेकर आए दिन बवाल होता है, लेकिन न तो इस पर कोई प्रतिबंध लग रहा है और न ही ऐसे कॉन्सेप्ट को दर्शक नकार रहे हैं. उल्लू ऐप (Ullu App) की वेब सीरीज से मशहूर हुई अभिनेत्री जिनी जैज दावा करती हैं कि इरॉटिक कंटेंट की डिमांड है.

1/4

कोरोना में बढ़ी OTT प्लेटफार्म की डिमांड

मॉडल से अभिनेत्री बनी जिनी चरमसुख के अलावा भी कई वेब सीरीज साइन कर चुकी है. उन्होंने कहा कि युवाओं में वेब सीरीज काफी-काफी पसंद की जा रही है. कोरोना पैंडेमिक की वजह से भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर लोगों की ऐक्टिविटी बढ़ी है. 

2/4

न्यूकमर के पास ज्यादा चुनने का विकल्प नहीं

जिनी ने कहा कि न्यूकमर के पास ज्यादा चुनने का विकल्प नहीं होता, आपको अगर मौका मिलता है तो बस खुद को प्रूव करना होता है, ऐसे में अगर आप सोचें कि लोग क्या सोचेंगे, तो बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

3/4

अश्लीलता परोसने की बात पर दिया ये जवाब

अश्लीलता परोसने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर लोग देखेंगे नहीं तो प्रोड्यूसर ऐसे कंटेंट क्यों बनाएंगे. ऐसे कंटेंट्स को भारी संख्या में दर्शक मिलते हैं, जिसकी वजह से ऐसी सीरीज बनाई जाती है. जिनी ने कहा कि ओटीटी के दर्शक वर्ग बिल्कुल अलग हैं और मुझे लगता है उन्हें एडल्ट कंटेंट से कतई परहेज नहीं है.

 

4/4

फ्रीडम से बनाया हुआ कंटेंट पसंद कर रहे लोग

दरअसल, वेब सीरीज में दर्शकों को बिना किसी नियंत्रण के फ्रीडम से बनाया हुआ कंटेंट उपलब्ध होता था, जिस वजह से उन्हें काफी पसंद किया जाता है. हालांकि अक्सर देखा जाता है कि वेब सीरीज में बिना किसी सेंसर के ऑनलाइन सीन शूट किए जाते हैं और उन्हें वेब शो में शामिल किया जाता है. जिसका विरोध भी होता है. लेकिन सरकार प्रतिबंध नहीं लगाती.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link