Nagma की वजह से Sourav Ganguly के घर में मचा था क्लेश, लव Triangle ने बढ़ाई थी क्रिकेटर की मुश्किलें

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जिंदगी में एक हसीना आई थी. वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री नगमा हैं. आज नगमा (Nagma) 46 साल की हो गई हैं और उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानेंगे कैसी रही उनकी लव लाइफ विद सौरव गांगुली.

1/7

नगमा और सौरव का प्यार जब चढ़ा परवान

अक्सर आपने फिल्मी दुनिया के बीच लव ट्रायएंगल के किस्से बहुत सुने होंगे. जब भी दो प्यार करने वालों की जिंदगी में किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है, तो रिश्ते खराब होना तय है और ऐसा सिर्फ फिल्मी सितारों के साथ ही नहीं होता, आम जिंदगी में भी ऐसी चीजें होती हैं. वैसे आज हम बात कर रहे हैं नगमा और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की. इनके लव ट्रायएंगल ने खलबली मचा दी थी.

2/7

डोना से हुई थी सौरव की लव मैरिज

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने कई बार भारत की टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी. गांगुली (Sourav Ganguly)  एक बेहतरीन खिलाड़ी तो थे ही साथ ही वह टीम इंडिया के कप्तान भी थे, जितनी चर्चा उनके खेल को लेकर होती थी उतने ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे. ये तो हम सभी जानते हैं कि साल 1997 में सौरव गांगुली ने अपनी बचपन की दोस्त और साथी डोना से परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. 

3/7

नगमा की एंट्री ने मचाया था सौरव की लाइफ में बवाल

गांगुली-डोना की जोड़ी कई लोगों के लिए आज भी एक आदर्श है. शुरुआत के दिनों में सब अच्छा चल रहा था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब सौरव गांगुली की जिंदगी में एक बॉलीवुड हसीना ने एंट्री मारी. उस एक्ट्रेस का नाम है नगमा (Nagma) है, जो अपने समय की न सिर्फ साउथ फिल्मों की, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों की भी जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिलहाल वो एक राजनेता हैं.

4/7

ऐसे हुई थी नगमा-सौरव की मुलाकात

अब हम आपको बताते हैं कि नगमा (Nagma) और सौरव गांगुली की पहली मुलाकात कैसै हुई. सौरव गांगुली की शादी के 2 साल बाद यानि साल 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान नगमा और सौरव गांगुली मिले, जिसके बाद मीडिया में दोनों के नाम के खूब चर्चे हुए. खबरों की मानें तो दोनों को चेन्नई से थोड़ी दूर एक मंदिर में साथ स्पॉट किया गया था. इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हुई. हालांकि, लंबे समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों के नाम की चर्चा इतनी होने लगी कि इसका असर सौरव गांगुली की शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ने लगा. 

5/7

नगमा के कारण टूटने वाली थी सौरव की शादी

जब डोना को इन बातों का पता लगा तो एक वक्त ऐसा भी आ गया कि वो सौरव (Sourav Ganguly)  से अलग होना चाहती थीं यानि सौरव से तलाक लेना चाहती थीं. हालांकि, उस नाजुक वक्त में डोना ने काफी धैर्य से काम लिया और उन्होनें सौरव का साथ नहीं छोड़ा. डोना ने उन सभी खबरों को अफवाह बताकर वहीं खत्म कर दिया, जिसका नतीजा यह निकला कि सौरव और नगमा का ब्रेकअप हो गया और डोना ने अपना घर टूटने से बचा लिया. 

6/7

नगमा ने स्वीकारा था अपना और सौरव का रिश्ता

वैसे आपको बता दें कि कांग्रेस नेता नगमा (Nagma) ने कुछ साल पहले अपने और सौरव के अफेयर को स्वीकार किया था और अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सौरव और उनका रिश्ता कुछ समय के लिए रहा था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे. आज शादी के इतने सालों के बाद भी सौरव और डोना एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

7/7

नगमा ने बताई थी ब्रेकअप की वजह

नगमा (Nagma) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'साल 2000 में जब गांगुली (Sourav Ganguly)  का करियर टॉप पर था तब फैंस टीम इंडिया की हार और कप्तान की खराब परफॉर्मेंस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. इसका असर हमारे रिलेशन पर भी पड़ा. बाकी चीजों के अलावा उस वक्त उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ था, इसलिए किसी न किसी को तो अलग होना ही था. ऐसे में गांगुली ने करियर पर फोकस करना ज्यादा सही समझा.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link